india vs south africa dinesh karthik said jasprit bumrah should be out of playing 11 mohammed siraj in | IND vs SA: भारत की हार पर बुरी तरह भड़का ये दिग्गज, कहा- Jasprit Bumrah को बाहर कर इस खतरनाक बॉलर को दो मौका

admin

Share



नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) का बुरा समय खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी. इसके बाद अब वनडे सीरीज में भी भारत को हार झेलनी पड़ी है. इस सीरीज में अबतक भारत के बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन एकदम खराब रहा है. इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम टीम के वाइस कैप्टन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का भी रहा है. बुमराह अपने नाम के हिसाब का प्रदर्शन इस सीरीज में कुछ नहीं कर पाए हैं. अब एक दिग्गज ने उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठा दी है. 
‘बुमराह को किया जाए टीम से बाहर’
वनडे सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा और वो मुश्किल समय में टीम इंडिया को विकेट दिलाने में नाकामयाब रहे. दूसरे वनडे में भी बुमराह सिर्फ एक ही विकेट ले पाए और वो टीम इंडिया 7 विकेट से ये मैच हार गई. अब विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मांग की है कि टीम से ड्रॉप कर दिया जाए. कार्तिक का कहना है कि टीम में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा गेंदबाजों को मौका दिया जाए. 
क्रिकबज से बातचीत करते हुए कार्तिक ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से चाहता हूं कि प्रसिद्ध या सिराज खेलें. इसलिए, टीम इंडिया के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि वे उस आक्रमण में गति जोड़ने का एक तरीका खोजें जो उन्हें शांत विकेटों पर मदद करे. इसलिए, मुझे लगता है कि उनमें से एक खेल सकता है और यह बहुत अच्छा है. वो बुमराह या भुवी को आराम दे सकते हैं, यह उनके ऊपर है. लेकिन मैं इनमें से किसी एक गेंदबाज को गेंदबाजी करते हुए देखना चाहता हूं. मुझे लगता है कि वे फर्क कर सकते हैं, खासकर पारी के बीच में जहां उन्हें विकेट नहीं मिलते हैं.’
भुवनेश्वर भी रहे फ्लॉप
ये कहना गलत नहीं होगा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया के सबसे दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का करियर खत्म हो सकता है. भुवी को अब इससे ज्यादा मौके देना भी गलत ही होगा. भुवी एक बार फिर पूरी तरह फ्लॉप रहे. भुवी ने 8 ओवरों में 67 रन दे डाले और उन्हें एक विकेट भी नहीं मिला. उनकी जगह अगले मैच में मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है. 
भारतीय गेंदबाज रहे बेअसर 
भारतीय गेंदबाज शुरुआत से ही अपनी लय में नजर नहीं आए और अफ्रीकी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. भुवनेश्वर कुमार बहुत ही महंगे साबित हुए उन्होंने सबसे ज्यादा रन लुटाए और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला. वेंकटेश अय्यर ने अपने 5 ओवर के कोटे में 28 रन दिए और कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके. बुमराह के अलावा सभी भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. इसी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा. 



Source link