आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Chunav 2022) में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) से पहले आरएलडी नेता (RLD Leader Audio Viral) का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि उसे अब अपने पद से हाथ धोना पड़ गया. ताजनागरी में एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था, जिसमें राष्ट्रीय लोकदल की जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर टिकट के लिए 20 लाख रुपये मांग कर रही थी. हालांकि News18 इस ऑडियो की पुष्टी नहीं करता है. ऑडियो वायरल होने के बाद रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कुसुम चाहर को जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया है. उनके स्थान पर नरेंद्र बघेल को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया है.
मामले की कराई जाएगी जांचरालोद के ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष जगपाल सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक कालीचरण सुमन ने जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर पर टिकट के लिए 20 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया था. इस सौदेबाजी की बातचीत का ऑडियो भी वायरल किया था. इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर को हटा दिया है. मामले की जांच भी कराई जा रही है. उनके स्थान पर नरेंद्र बघेल को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.
यह था पूरा मामलापूर्व विधायक कालीचरण सुमन ने लनेदेन की बातचीत का 34:26 मिनट का ऑडियो जारी किया था. News 18 इस ऑडियो की पुष्टी नही करता है. पूर्व विधायक कालीचरण सुमन का आरोप था कि जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर के आवास पर नौ जनवरी को प्रधानजी, ब्लॉक प्रमुख के साथ बैठक हुई और टिकट के लिए 20 लाख रुपये मांगे गए. इसमें जिलाध्यक्ष की ओर से यह भी कहा कि अब यह पार्टी चरण सिंह की नहीं रही, प्लान बदल गया है.
फर्जी तरीके से आवाज की गई है तैयारवहीं कुसुम चाहर का कहना है कि उन्होंने पूर्व विधायक कालीचरण सुमन से किसी तरह की पैसे की बात नहीं करी है. फर्जी तरीके से मेरी आवाज को तैयार किया गया है और मुझे फसाने के लिए यह ऑडियो वायरल किया गया है.
आपके शहर से (आगरा)
उत्तर प्रदेश
UP Chunav 2022: ’20 लाख दो तो टिकट पक्की’, ऑडियो वायरल होने के बाद RLD नेता पर गिरी गाज, जयंत चौधरी ने लिया यह एक्शन
UP Chunav Viral News: ‘यह चरण सिंह वाला लोकदल नहीं, 20 लाख दो तो टिकट पक्की’, RLD नेता का ऑडियो वायरल
आगरा विधानसभा सीट: BJP के धर्मपाल, चौधरी बाबूलाल सहित छह प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
UP Election 2022: अगर पति और पत्नी दोनों हैं सरकारी कर्मचारी, तो एक की ही लगेगी ड्यूटी
आगरा मकर संक्रांति स्पेशल :-मकर संक्रांति के त्योहार पर महंगाई ने फीकी की गजक की मिठास
OMG:-मिलिए आगरा के एक ऐसे प्रत्याशी से जो हारने के लिए ही लड़ते हैं चुनाव,ग्राम प्रधान से लेकर राष्ट्रपति तक का लड़ चुके ?
UP School Closed: यूपी में बढ़ते कोरोना के बीच अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, 23 जनवरी तक रहेंगे बंद
UP Election 2022: यूपी में 22 जनवरी तक नहीं होगा रैली और रोड शो, चुनाव आयोग का प्रतिबंध जारी
OMG Election News: 100 चुनाव हारने का बनाना चाहते हैं रिकॉर्ड, अब तक 93 इलेक्शन में हो चुके हैं पराजित
यूपी चुनाव से पहले BJP सांसद रामशंकर कठेरिया की बढ़ी मुश्किले, आगरा में उनकी पत्नी सहित 10 लोगों के खिलाफ FIR
UP Election 2022: क्या आगरा में कांग्रेस के लिए 26 साल बाद आएगा जश्न का मौका? जानें प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Uttar Pradesh News
Source link