नई दिल्ली (UP Post Circle Recruitment 2021). भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टीटास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
कुल 46 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकाली गई हैं.इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी 5 नवंबर 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
UP Post Circle Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यतासॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं. वहीं मल्टीटास्किंग स्टाफ पद के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य है. इन सभी पदों के लिए अभ्यर्थी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हो.
UP Post Circle Recruitment 2021: आयु सीमाइन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी.
UP Post Circle Recruitment 2021: चयन प्रक्रियाइन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन स्पोर्ट्स योग्यता के आधार पर किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रदेश के विभिन्न जिलों में की जाएगी. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें –UP Home Guard Recruitment 2021: यूपी होमगार्ड भर्ती में हुआ चयन तो कितनी मिलेगी सैलरी, देखें यहांUP Police SI Recruitment 2021: जान लें यूपी SI भर्ती का परीक्षा पैटर्न, जिससे कम समय में हो बेहतर तैयारी
UP Post Circle Recruitment 2021: इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 27 सितंबर 2021आवेदन की अंतिम तिथि – 5 नवबंर 2021आधिकारिक वेबसाइट – www.indiapost.gov.in
यहां देखें नोटिफिकेशन
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link