UP Chunav 2022 Arround 2500 Samajwadi Party workers face FIR for flouting Covid norms at virtual rally in Lucknow Akhilesh Yadav

admin

UP Chunav 2022 Arround 2500 Samajwadi Party workers face FIR for flouting Covid norms at virtual rally in Lucknow Akhilesh Yadav



लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP Chunav 2022) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मुश्किलों में घिरती जा रही है. राजधानी लखनऊ में आयोजित सपा की वर्चुअल रैली (SP virtual rally) में कोरोना नियमों के उल्लंघन के आरोप में समाजवादी पार्टी के खिलाफ धारा 144 तोड़ने और महामारी एक्ट के तहत एफआईआर हुई है. लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, क्योंकि शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में सैकड़ों समर्थक एक ‘वर्चुअल रैली’ में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. रैली को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भाजपा के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया था. पुलिस ने एक-दो या पांच नहीं, बल्कि पूरे 2500 समाजवादी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया है.
लखनऊ के पुलिस आयुक्त ने ‘इंडिया टुडे’ को बताया कि करीब 2500 समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188, 269, 270 और 341 के तहत महामारी रोग अधिनियम की संबंधित धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज की गई है. लखनऊ के पुलिस प्रमुख ने कहा कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने से पहले वीडियो साक्ष्य हासिल किए गए थे. दरसअल शुक्रवार को सीएम योगी की कैबिनेट का हिस्‍सा रहे स्‍वामी प्रसाद मौर्य और डॉ धर्म सिंह सैनी समेत कई भाजपा विधायकों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा था. यही नहीं, इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान अखिलेश समेत कई नेताओं ने भाषण भी दिया था. जबकि कार्यालय में जमकर भीड़ उमड़ी थी, जैसा कि वीडियो फुटेज में देखने को मिले हैं.
यह भी पढ़ें: Exclusive: BJP ने कहां से किसका काटा टिकट, किसको बनाया नया उम्मीदवार; ऐलान से पहले देखें 2 चरणों की कैंडिडेट लिस्ट

लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने शुक्रवार को कहा था कि चुनाव आयोग के आदेशों का उल्लंघन करते हुए जहां भी लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं, वहां शहर की पुलिस तैनात की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमें सोशल मीडिया पर सपा कार्यालय के बाहर भीड़ जमा होने की सूचना मिली और भीड़ को हटाने के लिए पुलिस कर्मियों को भेजा. वहीं, लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इंडिया टुडे को बताया कि समाजवादी पार्टी की वर्चुअल रैली बिना पूर्व अनुमति के हुई. डीएम प्रकाश ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम और मजिस्ट्रेट को एसपी कार्यालय भेजा गया. उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, समाजवादी पार्टी के यूपी प्रमुख नरेश उत्तम पटेल ने एफआईआर दर्ज होने के बाद कहा कि हमारे पार्टी कार्यालय के अंदर एक वर्चुअल कार्यक्रम था. हमने किसी को फोन नहीं किया था, लेकिन लोग आ गए. इस दौरान सभी ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया. साथ ही कहा कि इस वक्‍त भाजपा के मंत्रियों के दरवाजे और बाजारों में भी भीड़ है, लेकिन उन्हें बस हमसे समस्या है. वहीं, यूपी के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा पर एफआईआर दर्ज होने के बाद कहा कि बाउंड्री के अंदर 144 धारा लागू नहीं होती है. कोरोना गाइडलाइन की बात है तो जांच करा लें. अगर हम लोग दोषी हैं तो पुलिस कार्रवाई करे, लेकिन पहले जांच करा लें.
यूपी चुनाव के अबतक के अपडेटउत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से अब तक 14 विधायकों के इस्तीफे हो चुके हैं, जिनमें से तीन योगी कैबिनेट के मंत्री शामिल हैं. इनमें से स्वामी समेत कई नेताओं ने सपा का दामन थाम लिया है और कई अभी साइकिल की सवारी करने के इंतजार में हैं. यूपी में 7 चरणों में चुनाव होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. उत्तर प्रदेश में अन्य चरणों में मतदान 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने यहां की 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं 4 सीटों पर अन्य का कब्जा हुआ था.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP Chunav 2022: अखिलेश यादव की ‘वर्चुअल रैली’ से मुसीबत में फंसे सपाई, 2500 सपा कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज

Assembly Elections और तीसरी लहर! एक हफ्ते में UP और उत्तराखंड में कितना चढ़ा कोरोना का ग्राफ?

UP Chunav: सपा मुख्यालय में भीड़ जुटने पर चुनाव आयोग सख्त, इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड, ACP, SDM से मांगा जवाब

UP Chunav 2022 Live Updates: बीजेपी आज जारी कर सकती है प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, 172 नाम तय

UP News: बिना किसी लाव-लश्‍कर के हजरतगंज पहुंचे अखिलेश यादव, नामचीन रेस्‍टोरेंट में पी कॉफी

प्रत्‍याशियों के लिए खर्च की दर तय: 1100 में हवन, 200 का लड्डू और ₹7 से 15 तक चाय-कॉफी, देखें पूरी लिस्‍ट

प्‍यार को पाने के लिए जीनत बनीं ज्‍योति तो अपने ही बने दुश्‍मन, VIDEO वायरल कर पुलिस से मांगी सुरक्षा

सामने आया रवि किशन का रैप सांग- जे कब्बो न रहल अब बा, यूपी में सब बा; सीएम योगी ने किया रिलीज

कृष्णा पटेल का बड़ा बयान, बोलीं-‘मेरी भी हो सकती है हत्या, सपा से गठबंधन खत्म करने का डाला जा रहा दबाव’

OMG Election News: 100 चुनाव हारने का बनाना चाहते हैं रिकॉर्ड, अब तक 93 इलेक्‍शन में हो चुके हैं पराजित

UP Chunav 2022: स्‍वामी प्रसाद मौर्य के एंट्री कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, पुलिस ने समाजवादी पार्टी पर दर्ज की FIR

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, UP Vidhan sabha chunav, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar pradesh news



Source link