लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासत का दौर चल रहा है. इस बीच लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के खिलाफ धारा 144 तोड़ने और महामारी एक्ट के तहत एफआईआर हुई है. दरसअल आज यानी शुक्रवार को सीएम योगी की कैबिनेट का हिस्सा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) और डॉ धर्म सिंह सैनी समेत कई भाजपा विधायकों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा था. यही नहीं, इस दौरान अखिलेश समेत कई नेताओं ने भाषण भी दिया था. जबकि कार्यालय में जमकर भीड़ उमड़ी थी.
समाजवादी पार्टी की रैली के आयोजन पर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा,’मामले में FIR दर्ज कर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इसमें नियम कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाए. आचार संहिता का उल्लंघन, कोविड-19 का उल्लंघन हुआ है. इससे पहले लखनऊ के डीएम ने कहा था कि समाजवादी पार्टी की रैली बिना अनुमति के हो रही है. पुलिस टीम एसपी कार्यालय भेजी, इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए.
स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी के सपा में एंट्री कार्यक्रम में जमकर उमड़ी भीड़.
समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर लगाया ये आरोपसमाजवादी पार्टी के यूपी प्रमुख नरेश उत्तम पटेल ने एफआईआर दर्ज होने के बाद कहा कि हमारे पार्टी कार्यालय के अंदर एक वर्चुअल कार्यक्रम था. हमने किसी को फोन नहीं किया था, लेकिन लोग आ गए. इस दौरान सभी ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया. साथ ही कहा कि इस वक्त भाजपा के मंत्रियों के दरवाजे और बाजारों में भी भीड़ है, लेकिन उन्हें बस हमसे समस्या है.
वहीं, यूपी के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा पर एफआईआर दर्ज होने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बाउंड्री के अंदर 144 धारा लागू नहीं होती है. कोरोना गाइडलाइन की बात है तो जांच करा लें. अगर हम लोग दोषी हैं तो पुलिस कार्रवाई करे, लेकिन पहले जांच करा लें. इसके साथ उन्होंने कहा कि हमने डेढ दो महीने पहले कहा था आचार संहिता लगने दीजिए डेढ दर्जन मंत्री आएंगे. गांव तक चर्चा हो गयी है कि भाजपा गइल. बता दें कि राजभर का सपा के साथ गठबंधन है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कही ये बात सपा के कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिसका मैं साथ छोड़ता हूं उसका कोई वजूद नहीं रहता है. बहनजी (मायावती) इसका जीता जागता सबूत हैं. उन्होंने कांशीराम का नारा बदल दिया, तो मैंने उसका विरोध किया, लेकिन वह नहीं मानीं और आज उनका कोई वजूद नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पढ़े लिखे नौजवान हैं और प्रदेश के लाखों लोगों का साथ है. हम उनके साथ मिलकर बीजेपी को नेस्तनाबूद कर देंगे.
आज भाजपा से सपा में शामिल हुए ये नेता स्वामी प्रसाद मौर्या (योगी कैबिनेट में थे मंत्री)डॉ. धर्म सिंह सैनी (योगी कैबिनेट में थे मंत्री)भगवती सागर (विधायक)विनय शाक्य (विधायक)रोशन लाल वर्मा (विधायक)डॉ. मुकेश वर्मा (विधायक)बृजेश प्रजापति (विधायक)
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP News: बिना किसी लाव-लश्कर के हजरतगंज पहुंचे अखिलेश यादव, नामचीन रेस्टोरेंट में पी कॉफी
प्रत्याशियों के लिए खर्च की दर तय: 1100 में हवन, 200 का लड्डू और ₹7 से 15 तक चाय-कॉफी, देखें पूरी लिस्ट
प्यार को पाने के लिए जीनत बनीं ज्योति तो अपने ही बने दुश्मन, VIDEO वायरल कर पुलिस से मांगी सुरक्षा
सामने आया रवि किशन का रैप सांग- जे कब्बो न रहल अब बा, यूपी में सब बा; सीएम योगी ने किया रिलीज
कृष्णा पटेल का बड़ा बयान, बोलीं-‘मेरी भी हो सकती है हत्या, सपा से गठबंधन खत्म करने का डाला जा रहा दबाव’
OMG Election News: 100 चुनाव हारने का बनाना चाहते हैं रिकॉर्ड, अब तक 93 इलेक्शन में हो चुके हैं पराजित
UP Chunav 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के एंट्री कार्यक्रम में उमड़ी भीड़, पुलिस ने समाजवादी पार्टी पर दर्ज की FIR
UP Chunav: यूपी में खत्म हो गया इन बाहुबली नेताओं का सियासी सफर, चुनाव में नहीं आएंगे नजर
UP Assembly Elections 2022: अयोध्या में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रत्याशी उतारेगी शिवसेना!
UP Assembly Elections Live Updates: अपना दल (S) के बागी विधायक आरके वर्मा का पार्टी से इस्तीफा, सपा कर सकते हैं ज्वाइन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दलित के घर जमीन पर बैठकर पत्तल में खाई खिचड़ी, कुल्हड़ में पिया पानी
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Covid protocal, Samajwadi party, Swami prasad maurya, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link