कोलकाता: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) को दो बार आईपीएल चैंपियन रहे कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए कोच का रोल अदा करने के लिए नियुक्त किया है. ये जानकारी फ्रेंचाइजी ने 2022 सीजन से पहले शुक्रवार को दी. भारत के लिए दो टेस्ट और चार वनडे खेलने वाले अरुण ने तत्काल प्रभाव से न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज काइल मिल्स (Kyle Mills) की जगह ली है.
KKR से जुड़कर खुश हुए भरत अरुण
कोच भरत अरुण ने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं और नाइटराइडर्स जैसी बेहद सफल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं. मैंने नाइटराइडर्स फ्रैंचाइजी की न सिर्फ आईपीएल और दुनियाभर में टी-20 लीग में बहुत कामयाब होने के लिए तारीफ की है, बल्कि जिस तरह से फ्रैंचाइजी चलाई जाती है उसके लिए भी मैंने प्रशंसा की है.’
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच रह चुके हैं भरत
भरत अरुण (Bharat Arun) साल 2014 से भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज कोच थे और नवंबर 2021 में हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) के साथ उनका कार्यकाल खत्म होने तक वर्ल्ड लेवल पर स्पीड को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई.
मैक्कुलम ने किया अरुण का स्वागत
कोलकाता के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) ने कहा, ‘केकेआर के कोचिंग स्टाफ में अरुण का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. मुझे यकीन है कि अरुण हमारे साथ काम करेंगे और मैं उनके साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हूं. इंटरनेशनल लेवल पर उनका तजुर्बा और हमारे बॉलिंग ग्रुप को कॉन्फिडेंस और स्पष्टता देने की क्षमता अहम होगी.’
We are delighted to introduce you to our new bowling coach! Welcome to the Knight Riders family, Bharat Arun #KKR #AmiKKR #IPL2022 #BharatArun pic.twitter.com/MpAXJMa67C
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 14, 2022
शानदार रहा भरत अरुण का करियर
भरत अरुण ने तमिलनाडु की घरेलू टीम के साथ अपना कोचिंग करियर शुरू किया और बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में मुख्य गेंदबाज कोच बने. वो भारत की अंडर -19 टीम के मुख्य कोच थे, जब उन्होंने सीनियर पुरुष टीम के लिए गेंदबाजी कोच की भूमिका में जाने से पहले 2012 में ऑस्ट्रेलिया में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था.
KKR परिवार ने किया स्वागत
कोलकाता फ्रेंचाइजी के सीईओ और एमडी वेंकी मैसूर (Venky Mysore) ने कहा, ‘हम टीम में अरुण को गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. हमे नाइटराइडर्स परिवार में उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है.’
Source link