Up news live updates samajwadi party will release soon first and second phase candidates list upns

admin

Up news live updates samajwadi party will release soon first and second phase candidates list upns



Uttar Pradesh News Live, January 13, 2021: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Election) की घोषणा के साथ नेताओं का दल-बदल शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) से दो मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. इसी बीच भदोही विधानसभा सीट से विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी (Ravindra Nath Tripathi) के इस्तीफे की भी खबरें सोशल मीडिया में वायरल हो गईं. एक लेटर पैड पर इस्तीफा और हस्ताक्षर को वायरल किया गया. इस्तीफे की खबरों का बीजेपी विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने खंडन किया है और उसे फर्जी बताया है. फर्जी इस्तीफा वायरल होने के बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन से भ्रामक खबर फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया और इस्तीफे की खबरों को विपक्षी दलों की साजिश करार दिया. उन्होंने लिखा, “विपक्षी पार्टियों या कुछ दलाल किस्म के लोगों द्वारा हमारे लेटर पैड को स्कैन करके उस पर कूट रचित तरीके से गलत अफवाह फैला रहे हैं जिसका मैं खंडन करता हूं. भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद.” रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने इस मामले में थाने में तहरीर देकर FIR दर्ज कराई है. उन्होंने ट्वीट किया, “मेरा तन-मन और जीवन भाजपा परिवार को समर्पित हैं. जिन्होंने भी मेरे नाम पर फ़र्जी लैटर बनाकर अफ़वाह उड़ाई थी, उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी हैं, जल्द उत्तर प्रदेश पुलिस, उनके स्थान विशेष की हवा हवाई बनाएगी.”



Source link