नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर आए दिन कोई ना कोई कारनामा होता रहता है. ये एक ऐसा खेल है जहां आए दिन कुछ ना कुछ रिकॉर्ड्स बनते ही रहते हैं. लेकिन कई बार खिलाड़ियों के नाम कई ऐसे बुरे रिकॉर्ड्स भी बन जाते हैं जो वो कभी नहीं बनाना चाहेगा. ऐसा ही कुछ मौजूदा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में देखने को मिला है. जहां एक बल्लेबाज पिछली 10 पारियों से अपना खाता ही नहीं खोल पाया है.
इस बल्लेबाज के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
जी हां, दरअसल हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के इबादत हुसैन के बारे में. ये बल्लेबाज अपनी आखिरी 10 पारियों में बल्ले से एक भी रन नहीं बना पाया है. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 521 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद बांग्लादेश की टीम सिर्फ 126 रनों पर ही सिमट गई. बांग्लादेश के आखिरी बल्लेबाज इबादत हुसैन 0 रन पर ही नॉट-आउट पेवेलियन वापिस लौटे. ये लगातार 10वां मौका है जब हुसैन अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
7 बार रहे नॉट आउट
बांग्लादेश के इबादत हुसैन ने साल 2019 से 2021 के बीच टेस्ट क्रिकेट की पिछली 10 पारियों में लगातार 0 का स्कोर बनाया है. इन 10 पारियों के दौरान वो 7 बार नॉट-आउट वापस लौटे. जबकि 3 बार ये खिलाड़ी आउट हुआ. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो सिर्फ इसी खिलाड़ी के नाम पर बना है. इससे पहले क्रिस मार्टिन 9 पारियों में अपना खाता खोलने में नाकाम रहे थे.
बांग्लादेश ने हासिल की पहली जीत
बांग्लादेश ने इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर इतिहास रचा था. बे ओवल पर खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 40 रनों का लक्ष्य दिया था. बांग्लादेश टीम ने इस लक्ष्य को आराम से 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच में इबादत हुसैन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में कुल 6 विकेट झटके.