अभिषेक राय
मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में निजी अस्पताल के एक डॉक्टर पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगा है. पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है. यह मामला मऊ शहर कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल का है.
जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में पीड़ित देवेंद्र के बेटे दीपक कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने ऑपरेशन के नाम पर 15 हजार रुपये भी जमा करा लिए और हमारे पिता का गलत ऑपरेशन कर दिया. वहीं पीड़ित की पत्नी ने कहा कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद 3 दिन अस्पताल में उन्हें रखे भी रहे. पीड़ित के अधिवक्ता गोपाल ने कहा कि देवेंद्र की पथरी का ऑपरेशन किया जाना था. डॉक्टर ने दूरबीन से ऑपरेशन किया. लेकिन उन्हें पथरी नहीं मिली. बल्कि डॉक्टर ने मरीज के शरीर के अंदर की कोई नस काट दी, जिसके चलते मेरे मरीज की हालत खराब हो गई. बाद में जबरदस्ती रेफर कराकर उन्हें बनारस ले जाया गया, जहां उनके इलाज में 20 लाख रुपये खर्च हुए. मुश्किल से उनकी जान बची.
वकील गोपाल का आरोप है कि पेट में पथरी के नाम पर दूरबीन से ऑपरेशन किया गया, मगर पथरी नहीं मिली. बल्कि मरीज की पित्त की थैली गायब हो गई. साथ में दूसरी नस काटकर उन्हें क्षति पहुंचाई गई, जिससे कि भारी आर्थिक हानि हुई. ऐसे डॉक्टर पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, आरोपी डॉक्टर सरफराज ने स्वीकार किया कि हमने पेट का ऑपरेशन किया है. मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वे सभी निराधार और झूठे हैं.
इस मामले में मऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम नारायण दुबे ने बताया कि मामला एसडीएम के जरिए मेरे संज्ञान में आया है. इस पर कमेटी गठित करके जांच कराई जाएगी. अगर निजी अस्पताल प्रशासन और डॉ दोषी पाया जाता है, तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
आपके शहर से (मऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Doctor cheated, Mau news, Medical
Source link