लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP Chunav) में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की रणभेरी आज ही बजेगी. अब इंतजार की घडियां समाप्त होने वाली है, क्योंकि अगले महीने होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो जाएगा. चुनाव आयोग (Election Commission) ने आज उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. आज दोपहर 3.30 बजे चुनाव आयोग (Election Commission of India) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (up election live) के कार्यक्रम का ऐलान करेगा. सूत्र बता रहे हैं कि यूपी में 6 से 8 चरण में हो विधानसभा चुनाव (UP Election 2022 date announcement) हो सकता है.
चुनाव आयोग ने एक बयान जारी कर बताया है कि वह उत्तर प्रदेश समेत सभी पांच राज्यों के चुनावी कार्यक्रम (Assembly Election Dates) का ऐलान आज करेगा. इसके लिए उसने दोपहर 3.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. जैसे ही आज चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा, इसी के साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Code of Conduct) लागू हो जाएगी. बता दें कि साल 2017 में 4 जनवरी को चुनाव की घोषणा हो गयी थी. 36 दिनों बाद 11 फरवरी से 8 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग हुई थी.
जानिए कब तक आ सकते हैं नतीजेबता दें कि चुनाव की घोषणा से लेकर पहले चरण के मतदान के बीच कम से कम 30 से 35 दिन का समय लग जाता है. इतना टाइम नोटिफिकेशन जारी करने, नामांकन की प्रक्रिया शुरु करने, नामांकन पत्रों की जांच करने और उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार करने का समय देने में लग जाता है. इस तरह 4-5 हफ्ते का समय लग जायेगा. इसके बाद वोटों की गिनती और नतीजे जारी करते-करते एक हफ्ते का समय और लग जाता है. यानी मार्च का दूसरा हफ्ता तब तक आ जायेगा. 2017 में 11 मार्च को नतीजे आये थे.
2017 में 4 जनवरी को हुई थी घोषणाइससे पहले 2017 में 4 जनवरी को चुनाव की घोषणा हुई थी. 11 फरवरी से 8 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग हुई थी. 11 मार्च को नतीजे आये थे. 19 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ली थी. 15 मई को विधानसभा की पहली बैठक हुई थी. इस तरह इस साल 14 मई को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो जायेगा.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Election Date: यूपी चुनाव की तारीखों का आज ही होगा ऐलान, 3.30 बजे Election Commission की प्रेस कॉन्फ्रेंस
UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में हो रही बारिश से बदला मौसम, तेज हवाओं ने बढ़ा दी ठंड
गाली-गलौज से मारपीट तक…लखनऊ की सड़क पर नशे में धुत लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो
Agenda Uttar Pradesh: न्यूज 18 के मंच से साफ होगी यूपी चुनाव की तस्वीर, 9 जनवरी को देखें सबसे बड़ी बहस
UP Chunav 2022: यूपी में 150 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स संभालेगी विधानसभा चुनाव की कमान,10 जनवरी को करेंगे फ्लैग मार्च
UP News: हो जाएं तैयार; अब बजने ही वाला है यूपी चुनाव का बिगुल, उत्तर प्रदेश के लिए इस बड़े फैसले से मिले संकेत
UP News Live Updates: यूपी में 24 घंटे के भीतर मिले 4 हजार से ज्यादा संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
School Colleges Closed: उत्तराखंड, असम सहित देश के 19 राज्यों में बंद किए गए स्कूल- कॉलेज, जानें डिटेल
CM योगी का विपक्ष पर तीखा हमला, बोले- ‘अयोध्या से इतना बैर था कि नाम नहीं लेना चाहते थे’
UP Police SI Result 2021: यूपी पुलिस एसआई परीक्षा का रिजल्ट जल्द, यहां देखें अपडेट
STF को सौंपी गई अजीत सिंह हत्याकांड और सुरेन्द्र कालिया पर हमले की जांच
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Election commission, UP chunav, Uttar pradesh news
Source link