Usman Khawaja hits Test 100 on comeback in Australia Team Wife Rachel McCellan Daughter Reaction Video Viral| टेस्ट टीम में वापसी करते ही इस क्रिकेटर ने जड़ा शतक, वाइफ और बेटी के रिएक्शन का वीडियो वायरल

admin

Share



नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच जारी एशेज सीरीज (Ashes Series) के चौथे मुकाबले में कंगारु बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को मौका मिला जिसे उन्हें जमकर भुनाया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में उस्मान शतकीय पारी खेलकर हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया
ख्वाजा की ‘कमबैक सेंचुरी’
करीब ढाई साल बाद उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की और सिडनी (Sydney) में खेले जा रहे टेस्ट में उन्होंने 260 गेंदों में 137 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 13 चौके लगाए और आखिर में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर बोल्ड हुए.
 
Usman Khawaja only played this Test because Travis Head tested positive for Covid-19.
He’s just hit his ninth Test hundred, and his first in almost three years. What a comeback!#Ashes pic.twitter.com/4YP1D2Hdz2
— Wisden (@WisdenCricket) January 6, 2022

वाइफ और बेटी का रिएक्शन वायरल
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन जैसे ही अपना शतक पूरा किया, तभी स्टैंड्स में मौजूद उनकी वाइफ रेचल मेक्केल (Rachel McCellan) और बेटी आयशा राहिल ख्वाजा (Aisha Rahil Khawaja) शानदार अंदाज में सेलिब्रेट करने लगी. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
 
Family #Ashes pic.twitter.com/kNQMZHkXl6
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2022

‘बुरे वक्त में परिवार ने किया सपोर्ट’
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) की इस शानदार पारी के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको इस बात में जरा भी शक था कि आप इस लेवल पर वापसी कर पाएंगे. इसके जवाब में ख्वाजा ने कहा, ‘मुझे ऐसा कोई शक नहीं था, लेकिन पिछला करीब 2 साल अच्छा नहीं रहा, मैं टीम से ड्रॉप हुआ, लेकिन मेरे परिवार और पत्नी ने काफी सपोर्ट किया.’
 
Part of my post-game interview with the most popular man at the SCG today. Congrats Usman Khawaja  @FoxCricket #Ashes pic.twitter.com/P4G1BR0fYK
— Kath Loughnan (@KathLoughnan) January 6, 2022

पाकिस्तानी मूल के हैं ख्वाजा
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) की पैदाइश पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में 18 दिसंबर 1986 को हुआ था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 जनवरी 2011 को इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था.
यह भी पढ़ें- मालदीव में इस क्रिकेटर की वाइफ बनी ‘जलपरी’, देखिए हनीमून की PHOTOS

उस्मान ने टीम को दी मजबूती
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 416/8 घोषित कर दी. इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 13 रन बना लिए और कंगारू टीम से 403 रन पीछे है. इंग्लिश ओपनर हसीब हमीद और जाक क्राउली 2-2 रन बनाकर नॉट आउट हैं.
 
 January 6th, 2018 v England: 171 runs January 6th, 2022 v England: 137 runs
Usman Khawaja loves batting at the SCG #Ashes | #AUSvENG | #WTC23 pic.twitter.com/yHJ1U7stNA
— ICC (@ICC) January 6, 2022




Source link