लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत कई जिलों में गुरुवार की सुबह से हो रही रिमझिम बारिश (Rainfall) ने मौसम का मिजाज बदल दिया. इससे पारा सामान्य से काफी नीचे आ गया. दिन निकलने के साथ ही रिमझिम बरसात शुरू हो गई. सूरज के नहीं दिखने और रिमझिम बरसात से मौसम में ठंडक हो गई. ठंडी हवाओं ने भी सर्दी का लोगों को अहसास कराया, जिससे खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का हाल मुहाल है. वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. मंदिरों में भी अन्य दिनों की भांति भक्तों की भीड़ काफी कम दिखाई दे रही है.
पूरे पश्चिमी यूपी में मौसम बदल गया है. इससे पहले मौसम विभाग (Weather Department) ने बारिश की संभावना जताई थी. ब्रज क्षेत्र के मथुरा में बारिश की संभावना है. इसका दायरा धीरे-धीरे बढ़ता जायेगा. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, अलीगढ़, बुलंदशहर, नोएडा और हापुड़, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, बस्ती, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, कानपुर, फतेहपुर और कौशांबी. यानी लखनऊ में 48 घण्टे तक रूक-रूककर बारिश हो रही है. 9 जनवरी से पूरे प्रदेश से बारिश की विदाई हो जायेगी.
तापमान में आई गिरावटकोहरे और बादलों की वजह से ठंड का एहसास भले ही बढ़ गया है लेकिन बीती रात के आंकड़े बता रहे हैं कि ठंड पहले से कम हुई है. बीती रात ज्यादातर शहरों में रात का न्यूनतम तापमान बढ़ा हुआ दर्ज किया गया है. लखनऊ में 11.6 डिग्री सेल्सियस, मेरठ – 8.9 डिग्री सेल्सियस, बांदा – 11.8 डिग्री सेल्सियस, रायबरेली – 9.8 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर – 11.4 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी – 10 डिग्री सेल्सियस, आगरा – 11.7 डिग्री सेल्सियस और प्रयागराज में 10 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. ये जरूर है कि अब धूप के कम या न निकलने से तापमान में तेजी से गिरावट आई है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Weather Updates: यूपी में लखनऊ समेत कई जिलों में रिमझिम बारिश से बदला मौसम, बढ़ी ठंड
UP News Live Updates: यूपी में 12वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद, आज से बढ़ जाएंगी पाबंदियां
UP में एंबुलेंस सेवा को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार से मांगा जवाब
UP 69000 Teacher Bharti 2021 : 6800 नए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, आरक्षण में गड़बड़ी हुई दूर
Covid 19 India: पश्चिम बंगाल में कोरोना का बढ़ता कहर, 24 घंटे में 14,022 नए केस, 17 मौतें
Corona Guideline: 6 जनवरी से यूपी के स्कूल बंद होंगे या खुले रहेंगे – पढ़ें और दूर करें अपना कन्फ्यूजन
Gangster Manual 2021: यूपी में बदले नियम, नहीं बच सकेंगे अपराधी, नाबालिग भी आए जद में
कोरोना संक्रमण से विद्यार्थियों को बचाने की कवायद, यूपी में 10वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद
UP Chunav 2022: बीजेपी ने किया डिजिटल रैली का फैसला, IT सेल ने तैयार किया सेटअप
UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022: यूपी लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें पूरा सिलेबस
UP चुनाव से पहले 8085 पदों पर लेखपालों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, 28 जनवरी तक करें आवेदन- देखें डिटेल
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Cold wave, Lucknow news, Rainfall, UP news, UP weather alert, Weather forecast, Weather Update, लखनऊ न्यूज
Source link