Tomorrow, CM Yogi adityanath will show Kashi’s Damru to PM narendra Modi in Lucknow, know the story of Damru from pictures

admin

Tomorrow, CM Yogi adityanath will show Kashi's Damru to PM narendra Modi in Lucknow, know the story of Damru from pictures



पूर्वी यूपी में बनने वाली सिग्नेचर बिल्डिंग का टॉप व्यू कुछ ऐसा होगा.signature building : पूर्वी यूपी की पहली सिग्नेचर बिल्डिंग शिव के डमरू के आकार में बनने जा रही है. इसलिए इसे काशी का डमरू कहा जा रहा है. मंगलवार को सीएम योगी इस बिल्डिंग का प्रजेंटेशन पीएम नरेंद्र मोदी को दिखाएंगे.वाराणसी. आनेवाले 5 अक्टूबर यानी मंगलवार को लखनऊ की धरती पर सीएम योगी आदित्यनाथ काशी के डमरू से पीएम नरेंद्र मोदी को रूबरू कराएंगे. इसलिए हर जगह इस डमरू की गूंज सुनाई दे रही है. दरअसल, पूर्वी यूपी की पहली सिग्नेचर बिल्डिंग शिव के डमरू के आकार में बनने जा रही है. इसलिए इसे काशी का डमरू कहा जा रहा है.
यह सिग्नेचर बिल्डिंग वाराणसी के कमिश्नरी कपाउंड में बनेगी. कई मायनों में ये बिल्डिंग खास है. पहली खासियत ये है कि ये पूरी तरह से इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के मानक पर तैयार की जाएगी. करीब 50 हजार वर्गमीटर में बनने वाली इस बिल्डिंग में आमने-सामने दो टावर होंगे, जिसमें करीब 45 सरकारी महकमों के दफ्तर होंगे. यही नहीं, ऊर्जा संरक्षण के साथ मानव पर्यावरण के मानकों की कसौटी पर तैयार होने वाली इस बिल्डिंग में प्लेटिनम रेटिंग की जाएगी, जिसके लिए आरएफपी यानी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल मांगा गया है. फाइनल डीपीआर के बाद इस ड्रीम प्रोजेक्ट की लागत अब बढ़ गई है. अब इसकी लागत करीब 324.88 करोड़ रुपये हो गई है. सीएम योगी पहले ही इस प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन देखकर सहमति दे चुके हैं.

यह सिग्नेचर बिल्डिंग वाराणसी के कमिश्नरी कपाउंड में बनेगी.

आमने-सामने बने इन दो टावरों में करीब 45 सरकारी महकमों के दफ्तर होंगे.

यही नहीं मंडलीय और राज्य स्तरीय समिति की सहमति भी इस बिल्डिंग के लिए मिल चुकी है. अब लखनऊ में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नगर विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी इस बिल्डिंग का प्रजेंटेशन पीएम नरेंद्र मोदी को दिखाएंगे. जिसके बाद इसके निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा. 5 अक्टूबर को यह कार्यक्रम आयोजित है और इसके लिए वीडीए वीसी ईशा दुहन खुद हर बिंदु की मानिटरिंग कर रही हैं. बनारस पहुंचे प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार को भी वीडीए वीसी ईशा दुहन ने इस योजना के बारे में पूरी जानकारी दी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link