DC vs KKR: आईपीएल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियंस की किस्मत फूटी नजर आई है. कोलकाता ने 29 अप्रैल को दिल्ली को उसके घर में हराकर हार की बेड़िया तोड़ीं, लेकिन जीत के बाद भी टेंशन में नजर आई. 3 मैच बाद टीम को जीत मिली तो कप्तान अजिंक्य रहाणे चोटिल हो गए जो इस सीजन टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो रहे थे. कप्तान रहाणे को बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा. हालांकि इसके बावजूद केकेआर ने 14 रन से दिल्ली को शिकस्त दे दी.
इस सीजन रहाणे का शानदार प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रहाणे केकेआर के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित हुए. हालांकि, दिल्ली के खिलाफ मैच में उनका बल्ला नहीं चला. रहाणे ने 14 गेंद में 26 रन की पारी खेली और अक्षर पटेल का शिकार हुए. इसके बाद फील्डिंग के वक्त उनके हाथ में गंभीर चोट आई, जिसके चलते उनकी मैदान में दोबारा वापसी नहीं हुई.
केकेआर ने जीता मुकाबला
रहाणे की गैरमौजूदगी में सुनील नरेन ने टीम की कमान संभाली और केकेआर ने 14 रन से मुकाबले को अपने नाम किया. शुरुआती 15 ओवर्स तक मुकाबला दिल्ली की गिरफ्त में था लेकिन इसके बाद सुनील नरेन ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर मैच की काया पलट दी. वरुण चक्रवर्ती ने भी अपने आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर मैच का रुख केकेआर की तरफ मोड़ दिया. कोलकाता की टीम दिल्ली के खिलाफ 204 रन के टोटल को डिफेंड करने में कामयाब हुई. लेकिन आगामी मुकाबलों में रहाणे की चोट टीम के लिए मुश्किल बन सकती है.
ये भी पढ़े… DC vs KKR: स्पिनर्स के चक्रव्युह में फंसी दिल्ली… केकेआर ने तोड़ी हार की बेड़ियां, 30 गेंद में पलटी बाजी
क्या बोले रहाणे?
मैच के बाद अजिंक्य ने चोट को लेकर कहा, ‘बहुत ज्यादा नहीं है, मैं ठीक हो जाऊंगा.’ उन्होंने टर्निंग पाइंट को लेकर आगे कहा, ’13 ओवर के बाद, सुनील के वो दो ओवर, जब उन्होंने वो विकेट लिए, वो हमारे लिए टर्निंग पॉइंट था. उस विकेट पर 204 रन अच्छे थे, लेकिन सच कहूं तो मुझे लगा कि हम 15 रन कम रह गए. इस मैदान का इतिहास है बाएं हाथ के स्पिनर्स हमेशा कारगर साबित हुए हैं.’