IPL DC vs KKR 2 captains injured in 1 match Bad news for Kolkata Delhi Ajinkya Rahane Axar Patel Injury update | IPL 2025: एक मैच में 2 कप्तान चोटिल…कोलकाता और दिल्ली के लिए बुरी खबर! जान लें अपडेट

admin

IPL DC vs KKR 2 captains injured in 1 match Bad news for Kolkata Delhi Ajinkya Rahane Axar Patel Injury update | IPL 2025: एक मैच में 2 कप्तान चोटिल...कोलकाता और दिल्ली के लिए बुरी खबर! जान लें अपडेट



IPL 2025 DC vs KKR: आईपीएल 2025 के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को अपने होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने दोनों टीमों के फैंस की धड़कनों को बढ़ा दिया. दोनों टीमों के कप्तान मैच में चोटिल हो गए. अक्षर पटेल के साथ-साथ अजिंक्य रहाणे को चोट लग गई. मैच के बाद हेल्थ अपडेट सामने आई जिसमें चोट की ताजा हालत के बारे में बताया गया.
फील्डिंग के दौरान लगी चोट
अक्षर पटेल ने मैच के दौरान लगी चोट के बारे में जानकारी दी. बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर को फील्डिंग करते समय उंगली में चोट लग गई और बाद में उन्हें दर्द में बल्लेबाजी करने में मुश्किल हुई, लेकिन फिर भी उन्होंने 23 गेंदों में 43 रन बनाए. उन्होंने गेंदबाजों पर आक्रमण करने और 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कोरबोर्ड को चलाते रहने के लिए बाउंड्री लगाने का फैसला किया. हालांकि, अंत में उनकी टीम 14 रनों से मैच हार गई.
ये भी पढ़ें: सचिन से वैभव सूर्यवंशी तक…राशिद खान पर लगे सिक्स से हैरान मत होइए, कभी अब्दुल कादिर को भी दिन में दिखे थे तारे
मैदान छोड़कर गए थे अक्षर
पारी के 18वें ओवर में रोवमैन पॉवेल ने गेंद को जोर से मिड-विकेट की ओर मारा. अक्षर ने एक रन बचाने के लिए डाइव लगाई लेकिन इस प्रक्रिया में उनकी उंगली में चोट लग गई. फिजियो तुरंत उनका आकलन करने के लिए आए और अक्षर तुरंत आगे के चिकित्सा उपचार के लिए मैदान छोड़कर चले गए. कप्तान ने दर्द के बावजूद आगे बढ़कर अपनी टीम का नेतृत्व किया और बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. अक्षर ने 23 गेंद पर 43 रन बनाए,
चोट के बारे में बताया
मैच के बाद उन्होंने अपनी चोट के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि उन्हें बल्लेबाजी करते समय दर्द हो रहा था. हालांकि, उन्हें अगले मैच के लिए समय पर ठीक होने की उम्मीद है. अक्षर ने ब्रॉडकास्टर्स को बताया, ”गेंद को रोकने के लिए अभ्यास विकेट पर डाइव लगाने से मेरी त्वचा छिल गई. जब भी मैंने शॉट खेलने की कोशिश की तो बल्ले का हैंडल छिल गई त्वचा से रगड़ गया और इसमें दर्द हो रहा था, लेकिन अच्छी बात यह है कि 3-4 दिनों का ब्रेक है और उम्मीद है कि मैं ठीक हो जाऊंगा.”
ये भी पढ़ें: IPL में सबसे तेज शतक ठोकने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, सातवें आसमान पर वैभव सूर्यवंशी, यूसुफ पठान-ट्रैविस हेड से निकले आगे
रहाणे की कैसी है चोट?
दूसरी ओर, मैच में जीत के बाद रहाणे ने अपनी चोट के बारे में बताया. उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 14 गेंद में 26 रन की पारी खेली और अक्षर पटेल का शिकार हुए. इसके बाद फील्डिंग के वक्त उनके हाथ में गंभीर चोट आई, जिसके चलते उनकी मैदान में दोबारा वापसी नहीं हुई. रहाणे की गैरमौजूदगी में सुनील नरेन ने टीम की कमान संभाली. मैच के बाद अजिंक्य ने चोट को लेकर कहा, ”बहुत ज्यादा नहीं है, मैं ठीक हो जाऊंगा.” उन्होंने टर्निंग पाइंट को लेकर आगे कहा, ”13 ओवर के बाद, सुनील के वो दो ओवर, जब उन्होंने वो विकेट लिए, वो हमारे लिए टर्निंग पॉइंट था. उस विकेट पर 204 रन अच्छे थे, लेकिन सच कहूं तो मुझे लगा कि हम 15 रन कम रह गए. इस मैदान का इतिहास है बाएं हाथ के स्पिनर्स हमेशा कारगर साबित हुए हैं.”



Source link