IPL 2025 Playoffs Scenario Delhi Capitals Kolkata Knight Riders Qualification Equation after DC vs KKR match | IPL Playoffs Scenario: कोलकाता से हारकर फंस गई दिल्ली कैपिटल्स, KKR को मिली ‘संजीवनी बूटी’, अब ये हैं प्लेऑफ के समीकरण

admin

IPL 2025 Playoffs Scenario Delhi Capitals Kolkata Knight Riders Qualification Equation after DC vs KKR match | IPL Playoffs Scenario: कोलकाता से हारकर फंस गई दिल्ली कैपिटल्स, KKR को मिली 'संजीवनी बूटी', अब ये हैं प्लेऑफ के समीकरण



IPL 2025 Playoffs Qualification Equation: दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. उसे कोलकाता नाइटराइडर्स ने मंगलवार (29 अप्रैल) को अरुण जेटली स्टेडियम में 14 रन से हराया है. यह हार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की टीम की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है. टूर्नामेंट अब निर्णायक दौर में है. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाद कोलकाता के खिलाफ भी हार टीम पर भारी पड़ सकती है.
कोलकाता ने बनाए 204 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने अपनी पारी की अच्छी शुरुआत की. ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (26) और सुनील नरेन (27) ने शुरुआत से ही दिल्ली के गेंदबाजों पर दबाव बनाया. उन्होंने तीन ओवरों में 48 रनों की शुरुआती साझेदारी कर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. कप्तान अजिंक्य रहाणे (26) ने भी आक्रामक क्रिकेट खेला, जिससे कोलकाता नाइटराइडर्स पावरप्ले का अधिकतम फायदा उठा सके. अंगकृष रघुवंशी (44) ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और रिंकू सिंह (36) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े. दिल्ली ने अंत में जोरदार वापसी की, जिसमें मिचेल स्टार्क ने शानदार आखिरी ओवर डाला. इस ओवर में 3 विकेट गिरे. कोलकाता ने नौ विकेट पर 204 रन बनाए. 
 
The @KKRiders pulled back things in a fitting way 
And it was all fueled by the brilliance of Sunil Narine 
Scorecard  https://t.co/saNudbWaXT #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/zp5CDNEJsw
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
 
नहीं चला करुण नायर और केएल राहुल का बल्ला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही.फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज अभिषेक पोरेल पहले ही ओवर में आउट हो गए और इसके तुरंत बाद करुण नायर, केएल राहुल भी जल्दी पवेलियन लौट गए.  मेजबान टीम 60 रन पर तीन विकेट खोकर मुश्किल में थी, तभी फाफ डुप्लेसिस (62) और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (43) ने मिलकर अपनी टीम को संकट से उबारा. फाफ-अक्षर की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़कर विपक्षी टीम पर दबाव वापस डाल दिया. इसके बाद सुनील नरेन ने तीन विकेट लेकर अपनी टीम को खेल में वापस ला दिया, जिससे दिल्ली का स्कोर छह विकेट पर 146 रन हो गया. मेजबान टीम के लिए चीजें और खराब हो गईं जब उन्होंने 18वें ओवर में दो और विकेट गंवा दिए. विपराज निगम (38) ने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और केकेआर ने 14 रनों से मैच जीत लिया. 
ये भी पढ़ें: ​IPL में सबसे तेज शतक ठोकने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, सातवें आसमान पर वैभव सूर्यवंशी, यूसुफ पठान-ट्रैविस हेड से निकले आगे
प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी दिल्ली की टीम?
कोलकाता के खिलाफ हार के साथ दिल्ली आईपीएल 2025 में चौथी हार का सामना करना पड़ा. अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम अब 10 मैचों में 6 जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और उनके खाते में 12 अंक हैं. दिल्ली अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से बनी हुई है. उन्हें 16 अंकों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए अपने शेष चार मैचों में से दो जीतने होंगे. तीन जीत निश्चित रूप से उन्हें जगह दिलाएंगी, लेकिन हार से चीजें और मुश्किल हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें: ब्रायन लारा जैसी स्टाइल, क्रिस गेल की तरह खौफनाक…तेंदुलकर से पहले डेब्यू करेंगे वैभव? खतरे में 36 साल पुराना रिकॉर्ड
ऐसे में फंस जाएगी दिल्ली की टीम
अगर दिल्ली अपने चार मैचों में से सिर्फ एक मैच जीतती है तो वह 14 अंकों तक ही पहुंच पाई. टीम के पास इसके बावजूद क्वालीफाई करने का मौका होग, लेकिन यह सब नेट रन रेट और अन्य मैचों के परिणामों पर निर्भर करेगा. दिल्ली 5 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगा. इसके बाद 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स से और फिर 11 मई को गुजरात टाइटंस से मुकाबला होगा.
 
Superb with the bat Skillful with the ball 
Sunil Narine bags the Player of the Match award for his superb all-round performance
Scorecard  https://t.co/saNudbWaXT #TATAIPL | #DCvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/zUuD7OEIC3
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
 
केकेआर के लिए समीकरण
कोलकाता की बात करें तो उसके 10 मैचों में 9 अंक हैं. टीम को 4 जीत मिली है. उसे पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था. वह अगर अगले चार मैचों को जीत लेता है तो उसके 17 अंक हो जाएंगे. ऐसे में टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. एक मैच में हार के बाद उसके 15 अंक होंगे और फिर उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. अगर बाकी बचे 4 में से 2 मैचों में हार मिलती है तो टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.




Source link