Fish Farming: सिर्फ 5-6 महीने में मछली पालन से कमाएं लाखों, जानिए क्यों यह व्यवसाय बन रहा है सबसे ज्यादा फायदेमंद

admin

अपने ही प्लेयर से बहस, विवादों में KKR के कोच, जानिए पूरा मामला

Last Updated:April 29, 2025, 20:16 ISTFish Farming: बाराबंकी के हर्षित कुमार ने मछली पालन से लाखों का मुनाफा कमाया है. पंगेशियस मछली की खेती से वे हर साल करीब 3 लाख रुपये कमा रहे हैं. सरकार भी इस व्यवसाय को प्रोत्साहित कर रही है.X

मछली पालन को व्यवसाय बनाकर कमाएं मुनाफा हाइलाइट्सहर्षित कुमार ने मछली पालन से लाखों का मुनाफा कमाया.पंगेशियस मछली की खेती से हर साल 3 लाख रुपये कमा रहे हैं.सरकार मछली पालन को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं चला रही है.बाराबंकी: आज खेती के साथ-साथ मछली पालन भी किसानों के लिए एक बड़ा सहारा बन रहा है. अब मछली पालन सिर्फ तटीय इलाकों तक सीमित नहीं रह गया, बल्कि मैदानी जिलों में भी इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है. कम जमीन, कम खर्च और दो बार फसल जैसी खासियतों की वजह से किसान इस व्यवसाय की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे ही एक किसान हैं बाराबंकी जिले के रसूलपुर गांव के हर्षित कुमार जिन्होंने मछली पालन से लाखों रुपये का मुनाफा कमाकर मिसाल कायम की है. हर्षित पिछले तीन साल से इस काम में जुटे हैं और आज हर साल करीब 3 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं. उन्होंने अपने तालाबों में खासतौर पर पंगेशियस मछली (Pangasius Fish) की खेती शुरू की है, जिसकी बाजार में जबरदस्त डिमांड है.

कुछ महीनों में मिलने लगेगा मुनाफा लोकल18 से बातचीत में हर्षित ने बताया कि एक तालाब में वह 3 से 4 हजार तक मछलियों के बच्चे डालते हैं. एक तालाब की कुल लागत लगभग 2.5 लाख रुपये तक आती है, जिसमें दाना, नमक और अन्य जरूरी चीज़ें शामिल हैं. खास बात यह है कि पंगेशियस मछली सिर्फ 5 से 6 महीने में तैयार हो जाती है और बाजार में 110 से 120 रुपये प्रति किलो तक बिकती है. इसी वजह से एक तालाब से करीब 3 लाख रुपये तक का मुनाफा आसानी से हो जाता है.

सरकार भी कर रही है प्रोत्साहित सरकार की तरफ से भी मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसानों को सब्सिडी के साथ ट्रेनिंग भी दी जा रही है, जिससे वे इस काम को और बेहतर तरीके से कर सकें.

मछली पालन क्यों है फायदेमंद?मछली पालन आज के समय में किसानों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे कम जमीन में भी आसानी से शुरू किया जा सकता है. पारंपरिक खेती की तुलना में इसमें एक साल में दो बार फसल मिलती है, जिससे आमदनी दोगुनी हो जाती है. मछली की तेजी से बढ़ती मांग ने इस व्यवसाय को और भी फायदे का सौदा बना दिया है. कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है, क्योंकि मछलियों के चारे और देखरेख पर ज़्यादा खर्च नहीं होता. यही नहीं, खेती के साथ-साथ मछली पालन अतिरिक्त आय का एक मजबूत और भरोसेमंद जरिया भी बन गया है.बाराबंकी जैसे जिलों में जहां पारंपरिक खेती के विकल्प सीमित हैं, वहां मछली पालन जैसी योजनाएं किसानों की आर्थिक हालत बदलने में मददगार साबित हो रही हैं. हर्षित जैसे युवाओं की सफलता इस बात का प्रमाण है कि सही जानकारी और मेहनत से कम लागत में भी बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है.
Location :Saharanpur,Uttar PradeshFirst Published :April 29, 2025, 20:16 ISThomeagricultureFish Farming: सिर्फ 5-6 महीने में मछली पालन से कमाएं लाखों, जानिए कैसे…

Source link