DC vs KKR: आईपीएल 2025 में 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. पहली पारी के आखिरी ओवर में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. आखिरी ओवर में तीन गेंद में तीन विकेट देखने को मिले. इस ओवर में एक ऐसा कैच दिखा जिसपर विश्वास करना भी मुश्किल होगा. दिल्ली के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने अविश्वसनीय कैच लपका जिसे देख सभी दंग रह गए.
थ्रिलर था आखिरी ओवर
केकेआर की पारी के दौरान मिचेल स्टार्क का आखिरी ओवर रोमांचक साबित हुआ. इस ओवर में तीन लगातार विकेट देखने को मिले. ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार तीन बल्लेबाज आउट हुए, लेकिन हैट्रिक स्टार्क के खाते नहीं आई. स्टार्क ने रसेल और अनुकूल रॉय को पवेलियन भेजा जबकि एक विकेट विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के खाते में आया. उन्होंने विकेट के पीछे से रसेल को रन आउट किया.
चमीरा कैच से बटोरी सुर्खियां
चमीरा ने अपने बेहतरीन कैच से सुर्खियां बटोर ली. उन्होंने बाउंड्री पर दौड़ लगाते हुए अविश्वसनीय कैच लपका. हवा में ही चमीरा ने डाइव लगाई और गेंद पर बाज जैसी निगाहें जमाए रखीं. कैच को कंपलीट करते ही मैदान गूंज उठा, कप्तान अक्षर पटेल और केएल राहुल भी हैरान नजर आए. चमीरा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो है.
l (@BatBall4Ever) April 29, 2025
ये भी पढे़ं… DC vs KKR: W, W, W… मिचेल स्टार्क के ओवर में गजब हैट्रिक, 20वें ओवर में रोमांच का डबल डोज
दोनों टीमों में कांटे की टक्कर
दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली. केकेआर ने अंगकृष्ण की 44 रन की पारी के दम पर स्कोरबोर्ड पर 204 रन टांग दिए. जवाब में फाफ डु प्लेसिस ने शानदार अर्धशतक टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. अक्षर पटेल ने भी अपने हरफनमौला प्रदर्शन से मैच में जान डाली. लेकिन आखिरी 6 ओवर में सुनील नरेन की गेंदबाजी ने मैच की काया पलट दी.