Last Updated:April 29, 2025, 19:19 ISTKaushambi News : यूपी के कौशांबी जिले में पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में 24 वर्षीय ज्योति सिंह का शव दूसरी मंजिल पर बने कमरे में मिला था. सर्विलांस की मदद से भगवतपुरी गांव के रहने वाले सुरेंद्र प…और पढ़ेंकौशाम्बी में एकतरफा प्यार में युवती की निर्मम हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार….
कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में एसओजी टीम ने छत में सो रही युवती की हत्या करने वाले आरोपी सुरेंद्र पटेल को तड़के शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया. आरोपी के पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक सिरफिरे ने रविवार की रात 24 साल की युवती की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी थी. पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के भगवतपुरी गांव के बाहर महुए की बाग में पुलिस से मुठभेड़ हुई.
सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में 24 वर्षीय ज्योति सिंह का दूसरी मंजिल पर बने कमरे मे लहूलुहान हालत में शव मिला था. अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. सर्विलांस की मदद से भगवतपुरी गांव के रहने वाले सुरेंद्र पटेल को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपने जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी सुरेंद्र पटेल ने पुलिस को बताया, ‘मैं ज्योति सिंह से प्यार करता था. रविवार रात ज्योति ने उसे फोन कर बुलाया था. मैं अपने घर से करीब चार किलोमीटर खेतों के रास्ते चलकर ज्योति के घर पहुंचा था. ज्योति ने गेट खोल दिया तो वे उसके कमरे में पहुंच गया. ज्योति अपने माता-पिता से अलग दूसरे कमरे में सोती थी. ज्योति ने उससे कहा कि तुम मेरा पीछा छोड़ दो. मैं अपने जीजा के भाई से प्रेम करती हूं. उससे ही मेरा रिश्ता भी तय हुआ है. तुम्हारी इन हरकतों की वजह से मेरी बदनामी हो रही है. मैं तुमसे प्यार नहीं करती हूं. तुम्हें यही समझाने के लिए बुलाया है. मेरा घर बसने से पहले क्यों तोड़ रहे हो?’
ऑफिस में फर्श पर बैठी थी युवती, CCTV पर कंपनी मालिक को जो दिखा, खिसक गई पैरों तले जमीन
सिरफिरे सुरेंद्र पटेल ने पुलिस को आगे बताया, ‘ज्योति के मुंह से इतना सुनने के बाद उसका दिमाग खराब हो गया. उसने ज्योति से कहा कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और शादी भी तुम्ही से करना चाहता हूं. उसने शादी करने से साफ मना कर दिया जिससे अपना आपा खो दिया. प्यार में पागल सुरेंद्र ने उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.’ कपड़े खून से सन गए थे. घर पहुंचते ही कपड़े को धोकर एक थैला में भरकर बाग में ले जाकर छिपा दिया. अवैध तमंचा और कारतूस कपड़े के साथ ही छिपा दिए.
वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहा था भिखारी, देखते ही गुस्से से उबल पड़ा, TT, जवाब सुन ताकता रह गया मुंह
पुलिस का दावा है कि जब कपड़े की बरामदगी के लिए उसे बाग में ले जाया गया तो उसने थैले में रखे लोडेड तमंचा से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी. आरोपी को गिरफ्तार आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
दूसरे घर में अकेले रात में सोती थी युवतीयुवती के पिता का कहना था, ‘गांव में हमारे दो मकान हैं. दोनों मकान आमने-सामने ही हैं. एक घर में मैं पत्नी और 6 साल का बेटे के साथ रहता हूं. दूसरे घर में नीचे वाले फ्लोर पर बेटी सिलाई का काम करती थी और छत पर बने एक कमरे में सोती थी. रविवार रात को सभी ने एकसाथ खाना खाया. फिर बेटी ऊपर वाले फ्लोर पर सोने चली गई. सुबह 7 बजे तक जब सोकर नहीं उठी तो उसे कई बार फोन किया. कॉल नहीं उठाने पर उसे देखने गए. घर का मेन गेट खटखटाया लेकिन वो नीचे नहीं आई. पड़ोसी की छत फांदकर घर की छत पर पहुंचा तो देखा कमरे का दरवाजा खुला था. कमरे के अंदर चारपाई पर बेटी लाश पड़ी थी.’
Location :Kaushambi,Uttar PradeshFirst Published :April 29, 2025, 19:06 ISThomeuttar-pradeshकमरे में अकेले सोती थी युवती, रात में प्रेमी को बुलाया, सुबह मिली ऐसी हालत में