Vaibhav Suryavanshi 8 year old photo viral watched Rising Pune Super Giants match Sanjiv Goenka shared | संजीव गोयनका की टीम के फैन निकले वैभव सूर्यवंशी, 8 साल पुराना फोटो वायरल, LSG के मालिक ने कहा ‘थैंक्स’

admin

Vaibhav Suryavanshi 8 year old photo viral watched Rising Pune Super Giants match Sanjiv Goenka shared | संजीव गोयनका की टीम के फैन निकले वैभव सूर्यवंशी, 8 साल पुराना फोटो वायरल, LSG के मालिक ने कहा 'थैंक्स'



Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में तहलका मचा दिया है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंद पर 101 रन बनाए. इस तूफानी पारी से वह रातों रात स्टार बन गए हैं. चारों तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है. वैभव के कई पुराने तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उनके अलग-अलग वीडियो को पोस्ट किया जा रहा है. इसी बीच, लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मालिक संजीव गोयनका ने उनकी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. 
संजीव गोयनका ने किया स्पेशल पोस्ट
संजीव गोयनका ने इस युवा खिलाड़ी के लिए एक खास नोट भी लिखा है. गोयनका ने उस दिल छू लेने वाले पल को याद किया जब 6 साल के वैभव 2017 में उनकी तत्कालीन टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए चीयर कर रहे थे. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर गोयनका ने लिखा, ”पिछली रात मैंने विस्मय से देखा…आज सुबह मुझे 6 साल के वैभव सूर्यवंशी की यह तस्वीर मिली, जो 2017 में मेरी तत्कालीन टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए चीयर कर रहे थे. धन्यवाद वैभव. ढेर सारी शुभकामनाएं और समर्थन.”
 
Last night I watched in awe… this morning I came across this photo of 6-year-old Vaibhav Suryavanshi cheering for my then team, Rising Pune Supergiant, in 2017.
Thanks Vaibhav. Lots of good wishes and support. pic.twitter.com/hlS5ieiB4O
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) April 29, 2025
 
ये भी पढ़ें: 6, 4, 6, 4, 4, 6…डेब्यू मैच में रहम की भीख मांगने लगा अफगान खिलाड़ी, वैभव सूर्यवंशी ने कहीं का नहीं छोड़ा
संजीव गोयनका ने की थी तारीफ
इससे पहले सोमवार को एलएसजी के मालिक ने गुजरात के खिलाफ अपनी रिकॉर्ड तोड़ पारी के लिए इस नए बल्लेबाजी सनसनी की प्रशंसा की थी. उन्होंने लिखा था, ”जज्बे को सलाम, आत्मविश्वास को सलाम, प्रतिभा को सलाम… युवा वैभव सूर्यवंशी…वाह.” सूर्यवंशी ने राशिद खान की गेंद पर छक्का मारकर तीन अंकों का आंकड़ा छुआ था. उनकी इस पारी ने उन्हें आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाला भारतीय बल्लेबाज बना दिया. सिर्फ 14 साल और 32 दिन की उम्र में बिहार के इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल इतिहास में शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. 
 
Salute to the spirit, the confidence, the talent… the young Vaibhav Suryavanshi… wow! #RRvsGT pic.twitter.com/kbiCgQxGam
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) April 28, 2025
 
ये भी पढ़ें: 28 रन का ओवर…वैभव सूर्यवंशी ने 22 साल बड़े खूंखार बॉलर को नहीं बख्शा, रफ्तार के सौदागर को धो डाला
यूसुफ पठान का तोड़ा रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल 32 दिन की आयु में शतक ठोका. उन्होंने मनीष पांडे (19 साल 253 दिन), ऋषभ पंत (20 साल 218 दिन) और देवदत्त पडिक्कल (20 साल 289 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा. वैभव ने टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया. वह विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 30 गेंद में सैकड़ा लगाया था. वैभव सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने यूसुफ पठान (37 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ा. पठान ने 2010 में राजस्थान के लिए मुंबई के खिलाफ यह कारनामा किया था.




Source link