सास पर आया होने वाले दामाद का दिल.. घंटों करते थे एक दूसरे से बात, टूटी शादी तो सास को लेकर हो गया फुर्र

admin

मिसकैरेज की वजह कहीं पुरुष तो नहीं, उन्हें बाइक चलाने से क्यों बचना चाहिए?

Last Updated:April 29, 2025, 12:25 ISTइन दिनों प्रेम प्रसंग को लेकर अजीब मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें होने वाला दामाद अपनी सास को लेकर फरार हो गया.Meta aiहाइलाइट्सयुवक अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया.दुल्हन के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है, अभी तक सुराग नहीं मिला.बस्ती: अलीगढ़ के चर्चित सास-दामाद प्रकरण के बाद अब बस्ती जिले में भी एक ऐसी ही एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक को अपनी होने वाली दुल्हन की जगह उसकी मां से बेइंतहा मोहब्बत हो गई. शादी तय होने के बाद दूल्हा अपनी होने वाली सास से घंटों बात करने लगा, जिसको देखकर परिवार वालो ने सोचा कि कही अलीगढ़ वाली घटना ना हो जाए, जिसके चलते दुल्हन के परिवार ने शादी कैंसल कर दी. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई प्यार परवान चढ़ा और सास-दामाद दोनों फरार हो गए. अब फिलहाल, दुल्हन के परिवार वालों ने गोंडा के खोड़ारे थाने में महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है.

9 मई को होनी थी लड़की की शादी

बस्ती के दुबौलिया थानाक्षेत्र के 25 वर्षीय युवक की शादी चार महीने पहले गोंडा जिले की एक युवती के साथ तय हुई थी. शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं. इस दौरान युवक की अपनी होने वाली सास से फोन पर बातचीत शुरू हुई. लेकिन जल्द ही मामला ट्विस्ट आ गया. युवक अपनी होने वाली सास से लंबी-लंबी बातें करने लगा. ससुराल वालों को यह व्यवहार अटपटा लगा. इसके बाद अलीगढ़ की घटना को ध्यान रखकर उन्होंने शादी रद्द कर दी और लड़की की शादी दूसरी जगह 9 मई को तय कर दी.

शादी टूटी, लेकिन प्यार नहीं

शादी रद्द होने के बावजूद युवक और उसकी होने वाली सास की बातचीत जारी रही. तीन दिन पहले युवक कथित तौर पर महिला को लेकर फरार हो गया. महिला के परिजनों ने पहले अपनी स्तर पर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद गोंडा के खोड़ारे थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई. परिजन बस्ती के दुबौलिया थाने और युवक के घर भी पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. युवक के परिजनों ने भी अपने फोन बंद कर रखे हैं.

अयोध्या में शादी, बेंगलुरु में ठिकाना?

सूत्रों के अनुसार, युवक ने महिला के साथ अयोध्या के एक मंदिर में शादी रचा ली और दोनों बेंगलुरु चले गए. पुलिस दोनों की तलाश में छानबीन कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला. इस घटना ने बस्ती और गोंडा में सनसनी फैला दी है और इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
Location :Basti,Basti,Uttar PradeshFirst Published :April 29, 2025, 11:45 ISThomeuttar-pradeshसास पर आया होने वाले दामाद का दिल, टूटी शादी तो सास को लेकर हो गया फुर्र

Source link