यूपी के इस शहर में अवैध ईंट भट्ठों पर कार्रवाई, जानिए कौन है इसका जिम्मेदार, कौन दे रहा इन्हें शह

admin

पहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन, कश्मीर के ये 48 स्पॉट्स पर्यटकों के लिए बंद

Last Updated:April 29, 2025, 11:28 ISTउत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में अवैध रूप से ईंट भट्ठे चलाए जा रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मनीष वर्मा के निर्देश पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.X

यूपी के इस शहर में धड़ल्ले से अवैध ईट भट्ठों का होरहा संचालन: कौन है इसका जिम्मेग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में अवैध रूप से ईंट भट्ठे चलाए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर प्रशासन ने कार्यवाही की. जिलाधिकारी मनीष वर्मा के निर्देश पर इस अभियान को चलाया गया. जिला खनन अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नायब तहसीलदार, अग्निशमन दल और थाना पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्यवाही को किया.

छापेमारी के बाद हुआ खुलासाटीम ने तीन जगह पर छापेमारी की. महमदपुर गुर्जर गांव में लक्ष्मी बिक्री फील्ड, ढलवाला गांव में मेसरस जय बाबा मोहन राम ईट उद्योग और उस्मानपुर कोठी गांव में भानु ईट उद्योग शामिल थे.

निरीक्षण में मिले दो ईंट भट्ठों चालूनिरीक्षण के दौरान दो ईंट भट्ठे चालू मिले, जबकि एक बंद था. अग्निशमन दल ने चालू ईट भट्ठों की आग बुझाई और कच्ची ईटों को तोड़ दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि इन ईट भट्ठों के संचालक ने ना तो विनियमन शुल्क जमा कराया है और ना ही प्रदूषण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया है.

अवैध ईंट भट्ठों से हो रहा सरकारी राजस्व को नुकसान

प्रशासन ने बातचीत करते हुए आगे बताया कि इन अवैध ईट भट्ठों से सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा था. साथ ही यह अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे थे और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे थे. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद इस कार्यवाही को किया गया है.
Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 29, 2025, 11:28 ISThomecrimeयूपी के इस शहर में अवैध ईंट भट्ठों पर कार्रवाई, जानिए कौन है इसके पीछे

Source link