IPL 2025 Vaibhav Suryavanshi Century: बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में शतक लगाकर रातों रात सुपरस्टार बन गए हैं. पिछले कुछ समय से उनका नाम भारतीय क्रिकेट में लिया जा रहा है. जूनियर क्रिकेट से लेकर आईपीएल ऑक्शन तक वह छाए रहे. अब राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाकर वैभव हीरो बन गए हैं. उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 35 गेंद पर शतक जड़कर सनसनी मचा दी. वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
वैभव का रिकॉर्डतोड़ शतक
वैभव ने राशिद खान की गेंद पर छक्का लगाकर अपना सैकड़ा पूरा किया. उनके शतक लगाते ही दर्शकों के साथ-साथ राजस्थान के डगआउट में बैठे सपोर्ट स्टाफ के सदस्य और खिलाड़ी खड़े हो गए. वैभव ने यूसुफ पठान के 15 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. यूसुफ ने 2010 में राजस्थान के लिए ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद पर शतक ठोका था. राजस्थान का यह 14 वर्षीय बल्लेबाज टी20 इतिहास में सबसे तेज शतक ठोकने वाला खिलाड़ी भी बन गया. उन्होंने 2013 में महाराष्ट्र के लिए मुंबई के खिलाफ विजय जोल द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जोल ने 18 साल 118 दिन की आयु में सैकड़ा लगाया था.
Vaibhav’s fearless approach, bat speed, picking the length early, and transferring the energy behind the ball was the recipe behind a fabulous innings.
End result: 101 runs off 38 balls.
Well played!!pic.twitter.com/MvJLUfpHmn
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 28, 2025
राशिद को मारा सिक्स
इस मैच में वैभव ने इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर और आर साई किशोर जैसे बॉलर्स से सजी गुजरात की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने राशिद खान तक को नहीं छोड़ा. टी20 और वनडे क्रिकेट में मौजूदा समय में राशिद टॉप स्पिनर हैं. उनकी गेंदों का सामना करना आसान नहीं है. वैभव ने उनकी 9 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 14 रन बनाए. इसमें एक यादगार छक्का शामिल है, जिस पर उन्होंने अपना शतक पूरा किया. राशिद की बॉल पर बड़े से बड़े बल्लेबाज सिक्स नहीं लगा पाते हैं और वैभव ने यह कारनामा 14 साल की उम्र में ही कर दिखाया.
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने मचाया कोहराम, 12 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, 14 की उम्र में बन गए नंबर-1
सचिन-कादिर की आई याद
वैभव और राशिद की टक्कर ने फैंस को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर अब्दुल कादिर के टक्कर की याद दिला दी. तेंदुलकर ने 16 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर अपना पहला मैच खेला था. उसी दौर पर एक अनऑफिशियल मैच में अब्दुल कादिर से उनका मुकाबला हुआ था. कादिर के सामने उस समय अच्छे-अच्छे बल्लेबाज घबराते थे. लोगों को लगा था कि सचिन उनका सामना नहीं कर पाएंगे. तेंदुलकर ने सबको हैरान करते हुए कादिर पर हमला कर दिया था.
ये भी पढ़ें: ब्रायन लारा जैसी स्टाइल, क्रिस गेल की तरह खौफनाक…तेंदुलकर से पहले डेब्यू करेंगे वैभव? खतरे में 36 साल पुराना रिकॉर्ड
कादिर को दिखाए थे दिन में तारे
सचिन ने उस मैच में 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 53 रन ठोक दिए थे. वह 20 ओवरों का मैच था. पेशावर में खराब रोशनी के कारण वनडे मैच को रद्द करने के बाद इस मुकाबले का आयोजन किया था. सचिन तब 16 साल के थे और उन्होंने कादिर के ओवर में 27 रन कूटे थे. उस यादगार ओवर में सचिन का स्कोर 6, 0, 4, 6, 6, 6 था. कादिर ने लंबे समय बाद ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैं उन्हें आउट करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह इतने टैलेंटेड थे कि मुझे कोई मौका नहीं देर रहे थे.
Source link