Vaibhav Suryavanshi Century created havoc broke 12-year-old world record became number-1 at age of 14 | वैभव सूर्यवंशी ने मचाया कोहराम, 12 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, 14 की उम्र में बन गए नंबर-1

admin

Vaibhav Suryavanshi Century created havoc broke 12-year-old world record became number-1 at age of 14 | वैभव सूर्यवंशी ने मचाया कोहराम, 12 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, 14 की उम्र में बन गए नंबर-1



Vaibhav Suryavanshi World Record: वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी शतक ठोककर सबको हैरान कर दिया है. 14 साल की उम्र में उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में तहलका मचा दिया. इशांत शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और राशिद खान जैसे गेंदबाज उनके खिलाफ बेबस नजर आए. राजस्थान रॉयल्स के इस युवा खिलाड़ी ने 35 में शतक ठोक डाला. वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
वैभव की रिकॉर्ड तोड़ बैटिंग
वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. क्रिस गेल का रिकॉर्ड बाल-बाल बच गया. उन्होंने 30 गेंद में सैकड़ा लगाया था और वैभव ने उनसे 5 गेंदें ज्यादा लेकर शतक ठोका. 14 साल के इस बल्लेबाज ने यूसुफ पठान को पीछे छोड़ा. पठान ने 2010 में राजस्थान के लिए ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद पर 100 रन के आंकड़े को पार किया था.अब वैभव ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा राजस्थान के युवा खिलाड़ी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया.
वैभव के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
वैभव टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 12 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है. 2013 में मुंबई के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए विजय जोल ने 18 साल 118 दिन की आयु में सैकड़ा लगाया था. अब वैभव ने 14 साल 32 दिन की आयु में टी20 शतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
ये भी पढ़ें: शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद…बिहार के लड़के ने गेंदबाजों को बनाया ‘भूत’, तेजस्वी यादव से गोयनका तक हुए फैन
टी20 शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
14 साल 32 दिन- वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स) बनाम गुजरात टाइटंस, 202518 साल 118 दिन- विजय जोल (महाराष्ट्र) बनाम मुंबई, 201318 साल 179 दिन- परवेज हुसैन इमोन (बरिशाल) बनाम राजशाही, 202018 साल 280 दिन- गुस्ताव मैककॉन (फ्रांस) बनाम स्विट्जरलैंड, 2022
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: ‘आईपीएल में शतक बनाना…’, रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद वैभव सूर्यवंशी ने भरी हुंकार, जयपुर में रचा इतिहास
मैच में क्या हुआ?
राजस्थान के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वह चोटिल संजू सैमसन की जगह कमान संभाल रहे हैं. गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने 50 गेंद पर 84, जोस बटलर ने 26 गेंद पर नाबाद 50 और साई सुदर्शन ने 30 गेंद पर 39 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाकर मैच को जीत लिया. वैभव ने 38 गेंद पर 101 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 265.79 का रहा. यशस्वी जायसवाल 40 गेंद पर 70 और रियान पराग 15 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे.



Source link