IPL 2024 RR vs GT Vaibhav Suryavanshi statement after scoring record-breaking century created history | Vaibhav Suryavanshi: ‘आईपीएल में शतक बनाना…’, रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद वैभव सूर्यवंशी ने भरी हुंकार, जयपुर में रचा इतिहास

admin

IPL 2024 RR vs GT Vaibhav Suryavanshi statement after scoring record-breaking century created history | Vaibhav Suryavanshi: 'आईपीएल में शतक बनाना...', रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद वैभव सूर्यवंशी ने भरी हुंकार, जयपुर में रचा इतिहास



Vaibhav Suryavanshi Record Century: आईपीएल 2025 में बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने जयपुर में कमाल कर दिया. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में 35 गेंदों में ही शतक ठोक दिया. वैभव ने 38 गेंद की पारी में 101 रन बनाए. इस दौरान 7 चौके और 11 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 265.79 का रहा. वैभव आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. इस तूफानी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. वह इस पुरस्कार को जीतने वाले भी सबसे युवा प्लेयर हैं.
मनीष पांडे का तोड़ा रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल 32 दिन की आयु में शतक ठोका. उन्होंने मनीष पांडे (19 साल 253 दिन), ऋषभ पंत (20 साल 218 दिन) और देवदत्त पडिक्कल (20 साल 289 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा. वैभव ने टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया. वह विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 30 गेंद में सैकड़ा लगाया था.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में 24 रन बनाते ही स्पेशल क्लब में होगी विराट की एंट्री, निशाने पर द्रविड़-गावस्कर और तेंदुलकर का रिकॉर्ड
वैभव ने क्या कहा?
वैभव ने इस धमाकेदार पारी के बाद कहा कि आईपीएल में शतक बनाना उनका सपना था. उन्होंने कहा, ”यह बहुत अच्छा अहसास है. यह आईपीएल में मेरा पहला शतक है और यह मेरी तीसरी पारी है. टूर्नामेंट से पहले अभ्यास के बाद यहां परिणाम दिखा है. मैं बस गेंद देखता हूं और खेलता हूं. यशस्वी जायसवाल के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा है, वह मुझे बताता है कि क्या करना है और वह सकारात्मक चीजों को शामिल करता है. आईपीएल में शतक बनाना मेरा सपना रहा है और आज यह सच हो गया. कोई डर नहीं है. मैं ज्यादा नहीं सोचता, मैं सिर्फ खेलने पर ध्यान केंद्रित करता हूं.”
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान पर भारत का डिजिटल हमला! शोएब अख्तर-राशिद लतीफ का अकाउंट बंद, वासे-इफ्फी भी ‘क्लीन बोल्ड’
इशांत, सुंदर और कृष्णा को धोया
गुजरात टाइंटस के खिलाफ 210 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान ने 15.5 ओवर में 2 विकेट पर मैच को जीत लिया. वैभव ने अनुभवी इशांत शर्मा के ओवर में तीन छक्कों और दो चौकों के साथ कुछ अतिरिक्त रन लेकर 28 रन बनाए. उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर की गेंदों पर दो छक्के व एक चौके के साथ 50 रन का मील का पत्थर हासिल किया. इसके बाद उन्होंने गुजरात के लिए डेब्यू करने वाले करीम जनत पर तीन चौके और तीन छक्के लगाकर 30 रन बनाए और 10वें ओवर में कुल 11 छक्के लगाकर फील्डर्स को दर्शकों के बीच ला खड़ा किया. उनकी पारी प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड होने के बाद 101 रन पर समाप्त हुई.



Source link