UP Weather Today: सावधान! यूपी में आंधी-तूफान का अलर्ट, 22 जिलों में बारिश की चेतावनी, 40KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

admin

बिहार के 15 जिलों में येलो अलर्ट, तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश

Last Updated:April 29, 2025, 05:17 ISTUP Weather Today: यूपी में बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया है. इसके साथ ही हीट वेव का कहर भी खत्म हो गया है. वहीं, मंगलवार को पूर्वी यूपी के 22 जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी ह…और पढ़ेंयूपी में बारिश के आसारहाइलाइट्सपूर्वी यूपी के 22 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी.40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना.बलिया यूपी का सबसे गर्म जिला, तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस.वाराणसी: यूपी में मौसम का मिजाज काफी बदला बदला सा है. हवाओं का रुख बदलने के साथ यूपी के कई जिलों में मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक इस पूरे हफ्ते तक यूपी में हीट वेव का कहर फिलहाल नहीं दिखाई देगा. बता दें कि सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं का दौर चला और हल्की बूंदाबांदी भी हुई.

IMD के मुताबिक मंगलवार को यूपी के पूर्वी हिस्से के 22 जिलों में आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. इन जिलों में गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बहराइच, आजमगढ़, मऊ, बलिया, वाराणसी, गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली शामिल है. यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसके साथ ही गरज चमक के साथ बारिश के भी आसार हैं. हालांकि आज पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा.

शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ39.4/24.0194आगरा41.2/24.0134कानपुर41.0/23.091मेरठ41.1/21.6182वाराणसी41.7/24.883

(नोट – यह आंकड़ा सोमवार का है)

फिर एक्टिव हो रहा नया पश्चिमी विक्षोभ

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 2 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसके कारण फिलहाल कुछ दिनों तक यूपी के अलग-अलग जिलों में काले बादलों का डेरा दिखाई देगा और रूक-रूक कर कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

यूपी का सबसे गर्म जिला रहा बलिया

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को यूपी का बलिया सबसे गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. हालांकि वाराणसी, लखनऊ, कानपुर समेत अन्य कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी भी आई है.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :April 29, 2025, 05:17 ISThomeuttar-pradeshसावधान! यूपी में आंधी-तूफान का अलर्ट, 22 जिलों में बारिश की चेतावनी

Source link