ट्रेन से रेलवे स्टेशन पर उतरा युवक, खुशी-खुशी पहुंचा घर, मां से चिल्लाकर बोला- ‘रास्ते में ही…’

admin

'तेज आवाज आई और भरभरा कर गिर गया पुल', चश्मदीद की बातें सुन चौंक जाएंगे आप

Last Updated:April 28, 2025, 23:32 ISTAmethi Latest News: यूपी के अमेठी रेलवे स्टेशन के बाहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ट्रेन से उतरकर जब अपने घर पहुंचा, तो उसकी खुशी कुछ ही देर में गुस्से में बदल गई. बैग से गायब हुआ सोना-जेबर. अमेठी. यूपी के अमेठी रेलवे स्टेशन पर आज शाम एक युवक ट्रेन से उतरकर खुशी-खुशी अपने घर पहुंचा. कुछ देर बाद अचानक तेज चिल्लाते हुए मां से बोला रास्ते में ही बैग रह छूट गया कुछ नहीं बचा. दरअसल, जिला मुख्यालय गौरीगंज क्षेत्र के खाखर देई गांव निवासी उमेश कुमार परिवार संग सोमवार को जनता एक्सप्रेस से गौरीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन से उतरने के बाद उमेश ने एक ई-रिक्शा बुक किया. लेकिन जल्दबाजी में 5.50 लाख रुपये मूल्य का बैग जिसमें सोना-चांदी रखा था उसको पास में खड़े दूसरे ई-रिक्शा में रख दिया. घर पहुंचने पर जब बैग नहीं मिला तो उमेश के होश उड़ गए.

उमेश उसी ई-रिक्शा से वापस स्टेशन की ओर लौटे और बैग की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच जानकारी मिली कि जिस ई-रिक्शा में बैग रखा गया था, उसका चालक बैग को स्टेशन के पास एक दुकान पर रखवा गया था.

खाटू श्याम पहुंची युवती होटल में गई टॉयलेट, 6 मिनट बाद निकली बाहर, बोली- ‘दो घंटे तक…’

लेकिन उसे एक दुकान से बैग तो मिला, लेकिन उसमें रखे पैसे और गहने गायब थे. बैग में साढ़े 5 लाख रुपए के जेवर और नगदी थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उमेश ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि बहन की शादी कल होनी थी और उसी के लिए युवक नगदी और जेवर लेकर अपने घर जा रहा था.

ट्रेन के AC कोच में घूम रहा था टीटी, यात्री ने पूछा- कौन हो तुम? नाम सुन कोच में छाया सन्नाटा

पीड़ित ने बताया कि दुकान से बैग तो मिल गया लेकिन उसमें से तीन लाख रुपये की सोने की ज्वेलरी, ढाई लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन गायब मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर गौरीगंज कोतवाली इंस्पेक्टर श्याम नारायण पाण्डेय ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं उमेश कुमार ने बताया कि बैग में रखा कीमती सामान उनकी बहन की शादी के लिए चंडीगढ़ से लाया गया था. शादी की तैयारियों के बीच पैसे और जेवरात गायब से होने से परिवार परेशान है.
Location :Amethi,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :April 28, 2025, 23:32 ISThomeuttar-pradeshट्रेन से रेलवे स्टेशन पर उतरा युवक, खुशी-खुशी पहुंचा घर, फिर जो हुआ…

Source link