Last Updated:April 28, 2025, 23:49 ISTUP News : पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के यमुनानगर जोन के एडीए कॉलोनी नैनी में 65 वर्षीय बुजुर्ग अरुण कुमार श्रीवास्तव की हत्या से सनसनी फैल गई. मृतक की 60 वर्षीय पत्नी मीना श्रीवास्तव भी गंभीर रूप से घायल है. एडी…और पढ़ेंप्रयागराज में बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, पत्नी घायल, अस्पताल में भर्ती…प्रयागराज. पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के यमुनानगर जोन के एडीए कॉलोनी नैनी में सोमवार को बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. 65 वर्षीय बुजुर्ग अरुण कुमार श्रीवास्तव की हत्या से सनसनी फैल गई. मृतक की 60 वर्षीय पत्नी मीना श्रीवास्तव भी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. एडीए कॉलोनी नैनी में बुजुर्ग दंपत्ति अकेले रहते थे. मृतक अरुण कुमार श्रीवास्तव ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन से रिटायर थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी मीना श्रीवास्तव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
मृतक अरुण कुमार श्रीवास्तव के शव का पंचनामा कर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी जांच पड़ताल की है. हत्या की सूचना पर पहुंचे डीसीपी यमुनानगर जोन विवेक चन्द्र यादव और एसीपी करछना वरुण कुमार ने भी मौका मुआयना किया है. डीसीपी यमुनानगर जोन विवेक चंद्र यादव के मुताबिक हमलावर ने धारदार हथियार से करने के बाद दरवाजा बंद कर दिया था.
आशंका जताई जा रही है कि घर में बिजली का काम करने आए इलेक्ट्रीशियन ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. डीसीपी विवेक चंद्र यादव का दावा है कि हत्या के संबंध में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. उन्होंने जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्या के मोटिव का खुलासा करने का दावा किया है.
मेन गेट पर ताला लगाकर भाग गए बदमाशवारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर दोनों कमरों और घर के मेन गेट पर ताला लगाकर भाग गए. पुलिस मेन गेट का ताला तुड़वाया. घर के अंदर गई तो देखा कि पति-पत्नी अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ पड़े थे. पति अरुण श्रीवास्तव (65) की मौत हो चुकी थी. पत्नी मीना (60) को अस्पताल ले जाया गया. अलमारी खुली पड़ी थी, लूटपाट के इरादे से बदमाश घर में आए थे.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :April 28, 2025, 23:41 ISThomeuttar-pradeshप्रयागराज में बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस बोली – ‘हत्यारोपी को..’