Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है. पाकिस्तान पर सरकार पर कूटनीतिक हमला कर चुकी है. इससे वहां के लोग बेचैन हो गए हैं. इसी बेचैनी का नतीजा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का बयान है. इस पूर्व खिलाड़ी ने शर्मनाक बयान देते हुए कहा था कि भारत ने खुद पर हमले को बढ़ावा दिया और फिर पाकिस्तान पर आरोप लगाया. अब अफरीदी की उनके देश के ही पूर्व क्रिकेटर ने जमकर क्लास लगाई है.
अफरीदी को दिखाया आईना
भारत के खिलाफ अजीबोगरीब दावे करने पर पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने अफरीदी की जमकर खिंचाई की है. कनेरिया ने इस घटना पर अफरीदी के बयानों की आलोचना की है. कनेरिया ने अफरीदी को फटकार लगाते हुए कहा कि इस खिलाड़ी का चरमपंथी विचारों के साथ जुड़ने का इतिहास रहा है और उन्हें दुनिया में कहीं भी अपने विचार व्यक्त करने के लिए मंच नहीं दिया जाना चाहिए.
He has consistently aligned himself with extremist views. In my opinion, he should not be given a platform on Indian television or within the country. Additionally, he tried to persuade me to convert to Islam and declined to share a meal with me, which I found deeply… https://t.co/gArYTNX1x4
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) April 28, 2025
कनेरिया ने दिया मुंहतोड़ जवाब
सोमवार (28 अप्रैल) को शाहिद अफरीदी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए दानिश कनेरिया ने एक्स पर लिखा, ”वह (अफरीदी) लगातार चरमपंथी विचारों के साथ जुड़े रहे हैं. मेरी राय में उन्हें भारतीय टेलीविजन या देश के भीतर मंच नहीं दिया जाना चाहिए. इसके अतिरिक्त उन्होंने मुझे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मनाने की कोशिश की और मेरे साथ भोजन साझा करने से इनकार कर दिया, जो मुझे बहुत अपमानजनक लगा.”
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में 24 रन बनाते ही स्पेशल क्लब में होगी विराट की एंट्री, निशाने पर द्रविड़-गावस्कर और तेंदुलकर का रिकॉर्ड
अफरीदी के बिगड़े बोल
एक वायरल वीडियो में अफरीदी को भारतीय सेना का मजाक उड़ाते हुए सुना जा सकता है जिसमें वह कह रहे हैं कि घटना के दौरान इलाके में कोई भी सैनिक नहीं आया. अफरीदी ने आगे बेतुकी बात बोलते हुए कहा कि भारत ने खुद आतंकवादी हमला किया और फिर इसका आरोप पाकिस्तान पर मढ़ दिया. अफरीदी ने पाकिस्तान में स्थानीय पत्रकारों से कहा, ”आतंकवादियों ने पहलगाम में एक घंटे तक लोगों को मारना जारी रखा और 8 लाख में से एक भी भारतीय सैनिक नहीं दिखा. लेकिन जब वे आए तो उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाया. भारत खुद आतंकवाद करता है, अपने ही लोगों को मारता है और फिर इसका आरोप पाकिस्तान पर लगाता है.”
Why hasn’t India banned YouTube Channel of this lowlife thug and Pakistan Army’s salve Shahid Afridi? He is known to receive money from Pakistan Army to do their propaganda and defend Islamist terrorist against civilians. pic.twitter.com/57q03da0Og
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 28, 2025
शर्मनाक बयानों के उस्ताद अफरीदी
अफरीदी ने इसके बाद कहा कि वे हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ शांति चाहते हैं. उन्होंने कहा, ”कोई भी देश या धर्म आतंकवाद का समर्थन नहीं करता है.हम हमेशा शांति का समर्थन करते हैं. इस्लाम हमें केवल शांति सिखाता है और पाकिस्तान कभी भी इस तरह के कृत्यों का समर्थन नहीं करता है. हमने हमेशा भारत के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश की है. भारत की यात्रा से पहले हमें इतनी धमकियां मिलीं. 2016 टी20 विश्व कप के दौरान मैं कप्तान था, और मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि हम जाएंगे या नहीं. खेल कूटनीति भी अच्छी है. वे अपनी कबड्डी टीम यहां भेजते हैं, लेकिन वे अपनी क्रिकेट टीम नहीं भेज सकते. अगर आप इसे बंद करना चाहते हैं, तो इसे पूरी तरह से करें, या खेल को खेलने दें.”
ये भी पढ़ें: कौन है वो शख्स जिसके चरणों में झुके विराट कोहली? दिल्ली कैपिटल्स को रौंदने के बाद ऐसे जीता फैंस का दिल
पहलगाम में 26 लोगों की हुई थी मौत
22 अप्रैल को कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा एक कायरतापूर्ण हमला किया गया था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े एक पाकिस्तानी आतंकवादी समूह द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. 28 अप्रैल को भारत सरकार ने पाकिस्तान स्थित मीडिया चैनलों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें यूट्यूब पर ब्लॉक कर दिया. आतंकवादी हमले पर गलत सूचना फैलाने के लिए कुल 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को यूट्यूब इंडिया से ब्लॉक कर दिया गया.
Source link