छत पर कमरे में अकेले सो रही थी युवती, सुबह-सुबह पहुंचा पिता, प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख हुई बेहोश – Girl sleeping inside home lonely at night father open gate lovingly in morning got shocked to see room condition officer runs away to know matter

admin

धार्मिक यात्रा में नई राह: कमरुघाटी में सड़क सुविधा से जुड़े तीन प्रमुख मंदिर

Last Updated:April 28, 2025, 19:00 ISTKaushambi News : यूपी के कौशाम्बी जिले के कोल्हुआ बैरमपुर गांव में रहने वाली 24 वर्षीय ज्योति सिंह रात में खाना खाने के बाद दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सो गई. सुबह जब युवती अपने कमरे में नहीं निकली तो उसका पिता…और पढ़ेंUP News : यूपी के कौशांबी जिले में घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में अकेली सो रही युवती की हत्या हाइलाइट्सयुवती की निर्मम हत्या से इलाके में हड़कंप.पिता ने खून से लथपथ शव नग्न हालत में पाया.पुलिस ने जांच के लिए चार टीमों का गठन किया.कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में अकेली सो रही युवती की निर्मम हत्या कर दी गई. सुबह उसका खून से लथपथ शव नग्न हालत में चारपाई पर पड़ा मिला. सूचना के बाद इलाके भर में हड़कंप मच गया. एसपी ने फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की. परिजनों ने गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है. मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के खुलासे के लिए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने चार टीमों का गठन किया है. घटना पश्चिम शरीरा थाना इलाके की है.

कोल्हुआ बैरमपुर गांव की 24 वर्षीय ज्योति सिंह उर्फ सोनू रविवार की रात खाने के बाद दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में सो गई. उसके माता-पिता सामने बने दूसरे मकान में सो रहे थे. सुबह पिता ने बेटी को आवाज दी तो भीतर से कोई जवाब ही नहीं मिला. ऐसे में पिता पड़ोसी की छत के सहारे बेटी के कमरे तक पहुंचा. वहां बेटी का खून से सना हुआ शव चारपाई पर पड़ा था. उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे.

वंदेभारत में घुस गया भिखारी, आराम से करने लगा सफर, देखते ही TT बोला – ‘तुम कैसे…’, जवाब सुन खुला रह गया मुंह

खून से लथपथ बेटी का निर्वस्त्र शव देखने के बाद पिता दहाड़े मार कर रोने लगा. आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ एसपी मौके पर पहुंचे.  घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

AC कोच से उतरा युवक, GRP ने पूछा – कौन हो? जेब में मिली अजीब पर्ची, राज जान खुला रह गया मुंह

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिम शरीरा थाना इलाके के कोल्हुआ बैरामपुर गांव में 24 वर्षीय युवती की हत्या की गई है. हाथ की नसें काटी गई हैं. गले पर भी धारदार हथियार से चोट के निशान हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. खुलासे के लिए पुलिस की चार टीम में गठित की गई हैं.

Location :Kaushambi,Uttar PradeshFirst Published :April 28, 2025, 18:51 ISThomeuttar-pradeshकमरे में अकेले सो रही थी युवती, सुबह-सुबह पहुंचा पिता, नजारा देख हुआ बेहोश

Source link