IPL 2025 में थमने का नाम नहीं ले रहा इन 5 बल्लेबाजों का तूफान, गेंदबाज मांग रहे रहम की भीख!

admin

IPL 2025 में थमने का नाम नहीं ले रहा इन 5 बल्लेबाजों का तूफान, गेंदबाज मांग रहे रहम की भीख!



IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और मैदान पर एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज खुद को बेहतर साबित करने की होड़ में रनों और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रहे हैं. ये सभी बल्लेबाज इस सीजन में अपने बल्ले से तूफान मचाते हुए नजर आ रहे हैं. इन 5 खूंखार बल्लेबाजों के विस्फोट के सामने गेंदबाज मानों रहम की भीख मांगते हुए नजर आ रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन 5 बल्लेबाजों पर जो इस साल IPL 2025 में रनों की बारिश कर रहे हैं.
1. विराट कोहली
विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहली बार चैम्पियन बनाने के लिए बेकरार हैं. रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु IPL के इतिहास में अब तक तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन वह एक भी ट्रॉफी नहीं उठा पाई है और तीनों बार उसे उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा है. IPL 2025 में विराट कोहली ने अभी तक 10 मैचों में 63.29 की औसत से सबसे ज्यादा 443 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 73 रन रहा है.

2. सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की गिनती बेहद विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है. सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ चौके-छक्के जड़ने में माहिर हैं. IPL 2025 में सूर्यकुमार यादव अपने तूफान से विरोधी गेंदबाजों के दिलों में दहशत पैदा कर रहे हैं. IPL 2025 में सूर्यकुमार यादव ने अभी तक 10 मैचों में 61 की औसत से 427 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 68 रन रहा है.

3. साई सुदर्शन
गुजरात टाइटंस के धाकड़ ओपनर साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में बेहद खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. IPL 2025 में साई सुदर्शन ने अभी तक 8 मैचों में 52.13 की औसत से 417 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 82 रन रहा है.

4. निकोलस पूरन
लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन IPL 2025 में अपने बल्ले से गदर मचा रहे हैं. IPL 2025 में निकोलस पूरन ने अभी तक 10 मैचों में 44.89 की औसत से 404 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 87 रन रहा.

5. मिचेल मार्श
लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने भी IPL 2025 में चौके-छक्कों की आतिशबाजी से गेंदबाजों की नाक में दम कर रखा है. IPL 2025 में मिचेल मार्श ने अभी तक 9 मैचों में 42.00 की औसत से 378 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान मिचेल मार्श का बेस्ट स्कोर 81 रन रहा.



Source link