ऋषभ पंत नहीं… ये खिलाड़ी बनेगा भारत की टी20 में सबसे बड़ी ताकत! दिग्गज ने नाम बताकर चौंकाया

admin

ऋषभ पंत नहीं... ये खिलाड़ी बनेगा भारत की टी20 में सबसे बड़ी ताकत! दिग्गज ने नाम बताकर चौंकाया



Team India: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मेंटॉर केविन पीटरसन ने टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की जमकर तारीफ की है. केविन पीटरसन के मुताबिक IPL 2025 में जिस तरह से केएल राहुल का प्रदर्शन रहा है, मुझे लगता है कि भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम में वह बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज फिट बैठते हैं. केएल राहुल ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था, जहां उन्होंने 120.75 की स्ट्राइक रेट से 6 पारियों में केवल 128 रन बनाए थे.
अचानक अटैकिंग मोड़ में आ गए केएल राहुल
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बल्ले से रन नहीं निकले तो उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ी थी, लेकिन आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) में शामिल होने के बाद से केएल राहुल ने टी20 खेलने के अपने अंदाज को बदला है. केएल राहुल अब ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. केएल राहुल ने IPL 2025 के 8 मैचों में 60.67 की औसत और 146.18 की स्ट्राइक-रेट के साथ 364 रन बनाए हैं.
भारत के फेवरेट विकेटकीपर होंगे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मिली 6 विकेट से हार पर केविन पीटरसन ने कहा कि मुझे लगता है कि आपके पास बहुत सारे सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन जिस तरह से केएल राहुल अब क्रिकेट खेल रहे हैं, वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने और भारत के लिए विकेटकीपिंग करने के लिए मेरी पहली पसंद होंगे.
RCB के खिलाफ 41 रन बनाए
रविवार को केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 39 गेंदों पर 41 रन बनाए. हालांकि पारी को तेजी देने के प्रयास में वह अपना विकेट गंवा बैठे और आरसीबी के सामने दिल्ली की टीम बड़ा लक्ष्य नहीं खड़ा कर पाई. आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. हालांकि, केविन पीटरसन ने टी20 क्रिकेट में अपना अंदाज बदलने का इरादा दिखाने के लिए केएल राहुल की जमकर तारीफ की है.
राहुल ने अपनी बल्लेबाजी में अद्भुत सुधार किया
केविन पीटरसन ने कहा, ‘केएल पिछले साल से लेकर अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमने देखा कि कैसे उन्होंने भारत के लिए कुछ मैच फिनिश किए. दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी इसका उदाहरण है. मैंने राहुल में कई बदलाव देखे. एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने उन चुनौतियों को स्वीकार किया कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी में कहां कितना सुधार करना है. अच्छी बात यह है कि उनके खेल में सुधार देखने को मिल रहा है. वह काफी सकारात्मक हैं. वह मैच से पहले जिस तरह से अभ्यास करते हैं, वह खेल के प्रति उनकी भावना को जाहिर करता है.’



Source link