अयोध्या में सिंथेटिक ड्रग्स तस्करी गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार.

admin

कपड़े के गोदाम से आ रही थी महक, पहुंच गई STF, झांका तो केमिकल से हो रहा था खेल

Last Updated:April 28, 2025, 07:01 ISTUP News: सिंथेटिक ड्रग्स बनाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड, अयोध्या निवासी मोहम्मद कय्यूम और साथी विपिन बाबूलाल पटेल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से एसटीएफ ने करीब 812 ग्राम नशीला सिंथेटिक ड्रग्स मैफे…और पढ़ेंअयोध्या में एसटीएफ ने ड्रग्स तैयार करे वाले गैंग का किया खुलासा. (सांकेतिक तस्वीर)हाइलाइट्सएसटीएफ ने 812 ग्राम मैफेड्रॉन बरामद किया.मोहम्मद कय्यूम और विपिन पटेल गिरफ्तार.महाराष्ट्र और गोवा में ड्रग्स सप्लाई की जा रही थी.लखनऊः उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सिंथेटिक ड्रग्स तस्करी के इंटर स्टेट गिरोह का खुलासा किया गया है. एसटीएफ ने रौनाही अयोध्या में मारिया किड्स गारमेंट में छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दुकान के अंदर बने गोदाम में सिंथेटिक ड्रग्स बनाए जा रहे थे. सिंथेटिक ड्रग्स बनाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड, अयोध्या निवासी मोहम्मद कय्यूम और साथी विपिन बाबूलाल पटेल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से एसटीएफ ने करीब 812 ग्राम नशीला सिंथेटिक ड्रग्स मैफेड्रॉन बरामद किया है.

साथ ही मैफेड्रॉन तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल और उपकरण भी बरामद किए गए हैं. यह छापेमारी महाराष्ट्र के ठाणे की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में कामयाबी मिली है. ठाणे से फरार मोहम्मद कय्यूम अयोध्या में रहकर मैफेड्रॉन बना रहा था. अहमदाबाद निवासी एमएससी केमिस्ट्री विपिन बाबूलाल पटेल बना रहा था ड्रग्स. महाराष्ट्र और गोवा में सिंथेटिक ड्रग सप्लाई किया जा रहा था.

गिरोह का सरगना मोहम्मद कय्यूम अयोध्या के रौनाही थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है. 2021 में एसटीएफ ने ढाई किलो मैफेड्रॉन के साथ कय्यूम को गिरफ्तार किया था. विपिन बाबूलाल पटेल केमिकल रिएक्शन का एक्सपर्ट है. अक्टूबर 2024 से जंबुआ मध्य प्रदेश से विपिन फरार हुआ था. जंबुआ में भी विपिन मैफेड्रॉन बना रहा था. फरारी के दौरान कय्यूम के संपर्क में आया था विपिन. मैफेड्रॉन बनाने में मुख्य केमिकल फार्मेथिल फिनाईन है, जिसे मुंबई से अपने कैरियर्स के जरिए एक लाख प्रति किलो की दर से कय्यूम मंगा रहा था. शेष केमिकल पेपरलेप कंपनी कानपुर से ऑनलाइन मंगा रहा था. मैफेड्रॉन बनाने के लिए ढाई लाख प्रति किलो के हिसाब से कय्यूम को पैसा मिलता था.
First Published :April 28, 2025, 07:01 ISThomeuttar-pradeshकपड़े के गोदाम से आ रही थी महक, पहुंच गई STF, झांका तो केमिकल से हो रहा था खेल

Source link