18 crore Ravindra Jadeja biggest weakness become headache for Chennai Super Kings MS Dhoni CSK getting ruined | CSK के लिए सिरदर्द बनी 18 करोड़ी प्लेयर की बड़ी कमजोरी, धोनी की टीम का हो रहा बंटाधार

admin

18 crore Ravindra Jadeja biggest weakness become headache for Chennai Super Kings MS Dhoni CSK getting ruined | CSK के लिए सिरदर्द बनी 18 करोड़ी प्लेयर की बड़ी कमजोरी, धोनी की टीम का हो रहा बंटाधार



IPL 2025 Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रदर्शन ने सबको हैरान कर दिया है. टीम 9 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की चोट ने टीम को शुरुआती मैचों में काफी परेशान किया. उनके बाद सीनियर खिलाड़ियों के खराब फॉर्म ने बाकी कसर पूरी कर दी. टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है. चोटिल ऋतुराज की जगह सीजन के बीच में कप्तान बनने वाले दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी भी टीम का भाग्य नहीं बदल पाए हैं.
जडेजा के फॉर्म ने दे दी टेंशन
टीम ने सीजन से पहले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा को 18-18 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में रिटेन किया. गायकवाड़ चोट के कारण बाहर हो गए और जडेजा आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. कुछ प्रदर्शनों को छोड़ दें तो वह इस सीजन में खास नहीं कर पाए हैं. गेंद और बल्ले से उनका आउट ऑफ फॉर्म होना चेन्नई की नाकामी के पीछे का बड़े कारणों में से एक है. उन्होंने सीजन के 9 मैचों में 27.67 की औसत से सिर्फ 166 रन बनाए. जडेजा का स्ट्राइक रेट 125.76 का रहा है जो चिंता का मुख्य कारण है. आज के समय में इस तरह के स्ट्राइक रेट से काम नहीं चलता. वह गेंदों पर तेजी से प्रहार नहीं कर पा रहे हैं. रन तो बना रहे हैं लेकिन पारी धीमी होती जा रही है.
स्पिनरों के खिलाफ कर रहे संघर्ष
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में रवींद्र जडेजा 17 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का निकला. जडेजा को स्पिनर कामिंदु मेंडिस ने आउट किया. उनके टीम के सभी अन्य खिलाड़ी तेज गेंदबाजों के खिलाफ आउट हुए. सिर्फ जडेजा ही स्पिनर का शिकार बने.  जडेजा स्पिन के खिलाफ कितना संघर्ष कर रहे हैं, यह आईपीएल 2018 के बाद से उनके प्रदर्शन के जरिए समझा जा सकता है. जडेजा ने इस अवधि में स्पिनरों के खिलाफ शुरुआती 10 गेंदों पर केवल 88.01 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उन्होंने 53 पारियां खेली हैं और वह 9 बार स्पिन के खिलाफ आउट हुए हैं. स्पिन के खिलाफ उनकी औसत भी केवल 21.22 की रही है.
ये भी पढ़ें: IPL पर बोझ बना ये ‘फ्रॉड’ खिलाड़ी! 4 करोड़ के बिग शो का फ्लॉप शो, प्रीति जिंटा को फिर से लगा दिया चूना
स्ट्राइक रेट में लगा जंग
जडेजा हर प्रकार की स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते रहे हैं. खासकर ऑफ स्पिन और बाएं हाथ की चाइनामैन बॉलिंग के खिलाफ उनका प्रदर्शन और भी कमजोर है, जिसके खिलाफ उनका औसत क्रमशः 13.75 और 17.00 का ही रहा है. ऑफ ब्रेक के खिलाफ तो जडेजा का स्ट्राइक रेट भी केवल 78.57 का रहा है. ऑफ स्पिन गेंदबाज आमतौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को तंग करते रहे हैं. लेग स्पिन गेंदबाजी आमतौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को पसंद आती है. जडेजा ने आईपीएल 2018 के बाद से इस बॉलिंग के खिलाफ 39 पारियों में 32.50 की औसत से रन बनाए हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट 101.56 का ही रहा है. यह टी20 में काफी कम है.
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद शमी…कौन बनेगा नंबर-1? टूटने वाला है कपिल देव और इशांत शर्मा का धांसू रिकॉर्ड
जडेजा को करनी होगी तेज बैटिंग
अगर चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने बाकी बचे पांच मैचों में जीतकर प्लेऑफ की हल्की सी बची उम्मीदों को जिंदा रखना है तो मिडिल ओवरों में जडेजा का बल्ला चलना बेहद जरूरी है. उनके ऊपर मध्यक्रम को संभालने की और तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी है. वह इस मामले में अब तक नाकाम रहे हैं. जडेजा के लिए चेन्नई ने 18 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उनके ऊपर उस कीमत को सही साबित करने की जिम्मेदारी है.



Source link