Last Updated:April 27, 2025, 23:50 ISTLucknow News: नेहा सिंह राठौड़ पर पहलगाम टेरर अटैक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है. हजरतगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है.नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर. लखनऊ. पहलगाम में धर्म पूछकर आतंकियों मे हिंदुओं की हत्या की. जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश है. इस नरसंहार के बाद सरकार ने पाकिस्तान को खुली चेतावनी दे दी. लेकिन भारत के ही कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर देश के खिलाफ ही आवाज उठा रहे हैं. जिसमें एक नाम है नेहा सिंह राठौर का. दरअसल, नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जो तेजी से देश दुनिया में वायरल हो गया. जिसके बाद उस वीडियो को पाकिस्तानी की तरफ से भारत को बदनाम करने के लिए Quote & Share किया गया. वहीं अब इस मामले को लेकर नेहा सिंह राठौड़ पर एफआईआर दर्ज हुई है.
आरोप है कि नेहा सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर पहलगाम टेरर अटैक को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. गुडंबा के कवि अभय प्रताप सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं केस दर्ज कर हजरतगंज पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं देश में अब कई लोग नेहा सिंह को देशद्रोही कह रहे हैं. नेहा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉम X पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कहा, ”एक फोन कॉल से दूसरे देशों में युद्ध रुकवाने वाले अपने देश में आतंकवादी हमला नहीं रोक पाए?
खाटू श्याम पहुंची युवती होटल में गई टॉयलेट, 6 मिनट बाद निकली बाहर, बोली- ‘दो घंटे तक…’
नेहा सिंह राठौर का वीडियो पीटीआई प्रमोशन के नाम की आईडी से शेयर किया गया है. पाकिस्तान के इस सोशल मीडिया पेज ने गलत दावा करते हुए लिख दिया, ‘इस भारतीय लड़की ने पहलगाम हमले के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा किया.’ पाकिस्तान की ओर से वीडियो शेयर करने के बाद देश में लोगों ने जमकर नेहा के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया और कुछ लोग नेहा से अपील करते हुए कहा कि देश के मामलों में कम से कम ऐसी भाषा का प्रयोग ना करें.
Location :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :April 27, 2025, 23:10 ISThomeuttar-pradeshनेहा सिंह पर FIR दर्ज, पहलगाम टेरर अटैक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप