India Tour of England 2025 Ravi Shastri warned Team India about Jasprit Bumrah IND vs ENG Test Series | टीम इंडिया को पूर्व कोच से मिली चेतावनी, बुमराह के साथ ऑस्ट्रेलिया जैसी न हो घटना! इंग्लैंड में रहना होगा होशियार

admin

India Tour of England 2025 Ravi Shastri warned Team India about Jasprit Bumrah IND vs ENG Test Series | टीम इंडिया को पूर्व कोच से मिली चेतावनी, बुमराह के साथ ऑस्ट्रेलिया जैसी न हो घटना! इंग्लैंड में रहना होगा होशियार



India Tour of England 2025: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के शुरुआत में हार का सामना करना पड़ा था. सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. इसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए थे. वह आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाए और उसके बाद जोरदार वापसी की. बुमराह आईपीएल के इस सीजन में 5 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं. उनकी नजर टूर्नामेंट के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कहर बरपाने पर है.
टीम की बॉलिंग तिकड़ी
भारतीय टीम को भी इस दौरे पर बुमराह से काफी उम्मीदें हैं. वह मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर गेंदबाजी तिकड़ी बनाएंगे. इंग्लैंड की धरती पर 8 टेस्ट में 37 विकेट ले चुके बुमराह दौरे पर भारतीय टीम के सबसे बड़े हथियार होंगे. उनका पांचों टेस्ट मैच में खेलना करीब-करीब तय है. दौरे के लिए टीम का ऐलान मई के दूसरे हफ्ते में या उसके बाद हो सकता है. उससे पहले पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम मैनेजमेंट को बड़ी चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें: ​CSK के लिए सिरदर्द बनी 18 करोड़ी प्लेयर की बड़ी कमजोरी, धोनी की टीम का हो रहा बंटाधार
शास्त्री ने क्या कहा?
शास्त्री ने बताया कि भारतीय टीम  इंग्लैंड में बुमराह के वर्कलोड को कैसे मैनेज कर सकती है. ‘द आईसीसी रिव्यू’ में बात करते हुए शास्त्री ने कहा, ”मैं बुमराह को लेकर बहुत ज्यादा सावधान रहूंगा. मैं उन्हें एक बार में दो टेस्ट मैच खिलाऊंगा और फिर ब्रेक का इंतजार करूंगा.आदर्श रूप से उन्हें चार मैच खिलाएं. अगर वह शानदार शुरुआत करते हैं तो आपको उन्हें पांच खिलाने का मन करेगा, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि उनका शरीर कैसा प्रतिक्रिया देता है. उन्हें यह कहने का पहला अवसर दिया जाना चाहिए- हां, मुझे खिंचाव महसूस हो रहा है. एक ब्रेक मददगार होगा.”
ये भी पढ़ें: एक दम से वक्त बदल दिया…एक साल में पलट गया पॉइंट्स टेबल, फिसड्डी बन गईं IPL की टॉप टीमें
इंग्लैंड को होगी परेशानी
शास्त्री को यह भी लगता है कि भारत की फिट हो चुकी तेज गेंदबाजी तिकड़ी जून में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करेगी. शास्त्री ने कहा, ”मुझे लगता है कि सिराज, जसप्रीत और मोहम्मद शमी, ये तीनों अगर पूरी तरह से फिट हैं, तो वे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ढेर सारी परेशानियां देंगे. जब ये तीनों फिट होते हैं तो यह एक गुणवत्तापूर्ण, शीर्ष श्रेणी का तेज गेंदबाजी आक्रमण होता है. मुझे खुशी है कि सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल न किए जाने के बाद उनके दिल पर चोट लगी. आप यही चाहते हैं.  जिस तरह से उन्होंने वापसी की है. उनकी गेंद में एक उछाल है, गति ऊपर है और वह खेल दर खेल गंभीर दिखते हैं.”



Source link