jasprit bumrah broke lasith malinga record of most wickets for mumbai indians in ipl | बुमराह जैसा कोई नहीं… मेंटर लसिथ मलिंगा का ही तोड़ दिया रिकॉर्ड, 171वां विकेट लेकर रचा इतिहास

admin

jasprit bumrah broke lasith malinga record of most wickets for mumbai indians in ipl | बुमराह जैसा कोई नहीं... मेंटर लसिथ मलिंगा का ही तोड़ दिया रिकॉर्ड, 171वां विकेट लेकर रचा इतिहास



Jasprit Bumrah Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में जीत का पंजा खोलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को वानखेड़े स्टेडियम में 54 रन से करारी शिकस्त दी. मुंबई की इस जीत में जसप्रीत बुमराह का बड़ा योगदान रहा. भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान इतिहास रचते हुए एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय तक खेलने वाले दिग्गज गेंदबाज और वर्तमान में टीम के मेंटर लसिथ मलिंगा का एक महारिकॉर्ड तोड़ा.
बुमराह की जबरदस्त बॉलिंग
जसप्रीत बुमराह ने मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी दिखाई. उन्होंने ऐडन मारक्रम के रूप में मुंबई को मैच की पहली सफलता दिलाई. इसके बाद अपने दूसरे स्पेल में गेंदबाजी करने आए बुमराह ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर लखनऊ को जीत से बहुत दूर कर दिया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने बुमराह को 16वां ओवर थमाया, जिसमें इस घातक पेसर ने तीन विकेट चटका दिए. उन्होंने दूसरी गेंद पर डेविड मिलर को चलता किया और फिर आखिरी दो गेंदों पर अब्दुल समद और आवेश खान के विकेट चटकाए. बुमराह ने सिर्फ 22 रन देकर चार विकेट लिए.
तोड़ा मलिंगा का महारिकॉर्ड
मैच में बुमराह की पहली सफलता उनके आईपीएल करियर का 171वां विकेट था. इस विकेट के साथ ही वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सबसे सफल गेंदबाज बन गए. उन्होंने दिग्गज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो इस लीग में 170 विकेट लेकर मुंबई के लिए सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज बने हुए थे. बता दें कि बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए ही आईपीएल डेब्यू किया था और तब से अब तक इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. बुमराह के आईपीएल में कुल 174 विकेट हो गए हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह – 174 लसिथ मलिंगा – 170
जीत के साथ दूसरे नंबर पर पहुंची MI की टीम
लखनऊ पर जीत के साथ ही मुंबई टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसने 10 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक अर्जित कर लिए हैं. मुंबई का नेट रनरेट +0.889 है. गुजरात टाइटंस टीम टॉप पर है. गुजरात के भी 12 अंक हैं. हालांकि, सबसे बेहतर नेट रनरेट के चलते शुभमन गिल की यह टीम टेबल टॉपर बनी हुई है. टॉप-4 की अन्य दो टीमें दिल्ली कैपिटल्स और चैलेंजर्स बेंगलुरु हैं, जो क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. इन दोनों ही टीमों के 12-12 अंक हैं.



Source link