Former Pakistani Cricketer Shahid Afridi blames Indian Army for Pahalgam terror attack|शाहिद अफरीदी ने पार की सारी हदें, भड़काई नफरत की आग, पहलगाम आतंकी हमले पर दिया ऐसा बयान

admin

Former Pakistani Cricketer Shahid Afridi blames Indian Army for Pahalgam terror attack|शाहिद अफरीदी ने पार की सारी हदें, भड़काई नफरत की आग, पहलगाम आतंकी हमले पर दिया ऐसा बयान



Shahid Afridi Statement: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 मासूम लोगों की जान ले ली. इस आतंकी हमले के बाद पूरे भारत में गुस्से का माहौल है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपने एक विवादित बयान से आग में घी डालने का काम किया है. शाहिद अफरीदी ने भारत और इंडियन आर्मी के खिलाफ जमकर जहर उगला है. शाहिद अफरीदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए भारतीय सेना को जिम्मेदार ठहराया है. शाहिद अफरीदी ने इंडियन आर्मी को ‘बेकार’ बताया है.
शाहिद अफरीदी ने पार की सारी हदें
शाहिद अफरीदी ने समा टीवी पर बात करते हुए सारी हदें पार कर दी है. शाहिद अफरीदी ने इंडियन आर्मी के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा, ‘पटाखा भी फट जाता है वहां (जम्मू-कश्मीर) पर, तो पाकिस्तान ने किया है. कश्मीर में तुम लोगों की 800,000 सैनिकों वाली सेना है और फिर भी ऐसा हुआ. इसका मतलब तुम नालायक और निकम्मे हो, क्योंकि तुम लोगों को सुरक्षा नहीं दे सके.’

अफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर दिया ऐसा बयान
शाहिद अफरीदी ने इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमले की कवरेज के लिए भारतीय मीडिया की भी आलोचना की है. शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘हैरानी की बात है कि हमले के एक घंटे के अंदर ही उनका मीडिया बॉलीवुड में बदल गया. भगवान के लिए, हर चीज को बॉलीवुड मत बनाओ. मैं हैरान हो गया, बल्कि मैं एन्जॉय कर रहा था, जिस तरह की वो बातें कर रहे थे. मैं कह रहा था कि देखो इनकी सोच, ये अपने आप को पढ़े लिखे लोग कहते हैं.’
अफरीदी ने भड़काई नफरत की आग
शाहिद अफरीदी ने किसी पूर्व भारतीय क्रिकेटर पर बिना नाम लिए पाकिस्तान पर आरोप लगाने के लिए जमकर हमला बोला है. शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘दो क्रिकेटर जो भारत के लिए इतना क्रिकेट खेले हैं. एम्बेसडर रह चुके हैं, टॉप क्रिकेटर रह चुके हैं, वे सीधे पाकिस्तान को दोषी मानते हैं. भाई क्यों पाकिस्तान? कोई सबूत ही दिखा दो यार.’.

‘एक को हमने चाय पिला के वापस भी कर दिया’
शाहिद अफरीदी ने कुलभूषण जाधव, जो अभी भी पाकिस्तान की जेल में हैं और अभिनंदन वर्धमान, जिन्हें पाकिस्तानी सेना ने पकड़ने के बाद भारत को वापस लौटा दिया था, उनका भी उदाहरण दिया. शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘हमने आपको सबूत दे दिए हैं. एक अभी भी हमारे पास है, एक को हमने चाय पिला के वापस भी कर दिया. हमें सबूत दिखाओ, हमें बेवजह दोष मत दो.’
बलूचिस्तान में अशांति के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया
शाहिद अफरीदी ने बलूचिस्तान में अशांति के लिए भी भारत को जिम्मेदार ठहराया. शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘हमारे देश में क्या हो रहा है? बलूचिस्तान में क्या हो रहा है? हम सभी जानते हैं कि इसके पीछे कौन है. हमने कभी कोई आरोप नहीं लगाया. हमने भारत और दुनिया को सबूत दिए.’



Source link