Pain in Eyes What Could Be the Top 5 Possible Reasons Aankhon Me Dard Ki Wajah | आंखों में दर्द हुआ तो घूमने लगा दिमाग? जानिए आई पेन के पीछे कौन सी ताकतें हैं जिम्मेदार

admin

Pain in Eyes What Could Be the Top 5 Possible Reasons Aankhon Me Dard Ki Wajah | आंखों में दर्द हुआ तो घूमने लगा दिमाग? जानिए आई पेन के पीछे कौन सी ताकतें हैं जिम्मेदार



Reasons For Eye Pain: आंखें अनमोल होती है, इसमें जरा सी भी तकलीफ को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. आंखों में मामूली दर्द होना आम परेशानी है, लेकिन इसे कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि ये हल्की बैचैनी से शुरु होना बर्दाश्त से बाहर का दर्द बन सकती है. आइए जानते हैं कि अगर आपको आई पेन हो रहा है तो इसके पीछे की वजह क्या-क्या हो सकती है.
आंखों में दर्द की वजह
1. ज्यादा स्क्रीन टाइममौजूदा डिजिटल एज में हम मोबाइल, लैपटॉप, टेलीविजन और टैबलेट पर हम से ज्यादा वक्त बिताते हैं, कई लोग तो इस दौरान पलकें भी कम झपकाते हैं, जिससे आंखों में दबाव बढ़ जाता है, जो (Eye Strain) का कारण बनता है. बिना ब्रेक के लंबे वक्त तक स्क्रीन पर टाइम बिताने से आंखें सूख सकती हैं, थक सकती हैं और उनमें दर्द हो सकता है. इस परेशानी को अक्सर कंप्यूटर विजन सिंड्रोम कहा जाता है, जो स्टूडेंट्स और ऑफिस वर्कर्स के बीच तेजी से कॉमन होती जा रही है.

2. ड्राई आईआपने महसूस किया होगा कि कुछ लोगों को सूखी आंखों की परेशानी होती है, इसमें सही मात्रा में आंसू नहीं बनते या बहुत जल्दी इवैपोरेट हो जाते हैं. ऐसे कंडीशन में आंखों को दर्द, जलन और रेडनेस का सामना करना पड़ सकता है.
3. इंफेक्शनआंखों के दर्द के पीछे इंफेक्शन एक बड़ी वजह हो सकती है, जैसे कंजंक्टिवाइटिस (गुलाबी आंख) या स्टाई (एक इंफेक्टेड आईलैश फॉलिकल) भी दर्द, रेडनेस और सूजन का कारण बन सकते हैं. इन संक्रमणों को असरदार तरीके से ठीक होने के लिए अक्सर दवा की जरूरत होती है.
4. ग्लूकोमाज्यादा सीरियस वजहों में ग्लूकोमा शामिल है, जहाँ आँख के अंदर दबाव बढ़ने से अचानक, तेज दर्द और अनट्रीटेड रहने पर आंखों की रोशनी भी जा सकती है. कॉर्नियल एब्रेशन (आंख की सतह पर खरोंच) या धूल के कण जैसी बाहरी चीजें भी तेज दर्द और बेचैनी का कारण बन सकती हैं.

5. दूसरे कारणकभी-कभी, आँखों में ते दर्द दूसरे कंडीशंस जैसे साइनस इंफेक्शन या माइग्रेन से भी आ सकता है, जहां प्राइमरी समस्या कहीं और होने पर भी आंखें दर्द महसूस कर सकती हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link