रोते-रोते थाने पहुंची सिपाही की पत्नी, कहा- वो मुझे शॉपिंग कराने… सच जान अपने ही जवान के पीछे पड़ी पुलिस-constable wife reach police station crying said- he was took me for shopping try to kill on road police registered case

admin

थाने पहुंची सिपाही की पत्नी, कहा-वो मुझे शॉपिंग कराने...पति के पीछे पड़ी पुलिस

Last Updated:April 27, 2025, 08:35 ISTEtawah News: यूपी पुलिस के सिपाही की एक पत्नी रोते-रोते थाने जा पहुंची. उसने कहा कि मेरे पति मुझे शॉपिंग कराने के लिए ले गए थे. लेकिन उन्होंने रास्ते में मुझे जान से मारने की कोशिश की. पुलिस आरोपी की तलाश में ज…और पढ़ेंपुलिस आरोपी सिपाही की तलाश में जुटी.
हाइलाइट्सशादीशुदा सिपाही के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया.गांव की दूसरी युवती से प्रेम प्रसंग में पत्नी को रास्ते से हटाने का प्लान.पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी.इटावाः पति अपनी पत्नियों को खुश रखने के लिए अक्सर शॉपिंग के लिए ले जाते हैं. ठीक इसी तरह इटावा में तैनात यूपी पुलिस का सिपाही भी अपनी पत्नी को प्यार से शॉपिंग कराने ले गया. लेकिन वापस आते वक्त उसने ऐसी हरकत कर डाली कि पत्नी दहशत में आ गई. वह रोते-रोत थाने जा पहुंची. उसने पूरी घटना बताई और कहा कि वो मुझे शॉपिंग कराने के बहाने ले गए थे. पीड़ित पत्नी की आपबीती सुन पुलिस अपने जवान के पीछे पड़ गई.

औरैया जिले के अजीतमल इलाके के नगला भूज बल्लापुर से शादीशुदा सिपाही के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया. यहां की रहने वाली क्षमा यादव ने इकदिल थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर कानपुर पुलिस लाइन में तैनात भरथना के सहजपुर निवासी हरिओम यादव के साथ उसकी दो साल पहले 6 फरवरी 2023 को शादी हुई थी. 6 माह का एक बेटा पार्थ है. पत्नी क्षमा ने आरोप लगाया कि उसके पति हरिओम ने गांव की दूसरी युवती से प्रेम प्रसंग के चलते उसकी जान लेने की कोशिश की. हालांकि वह अपने मंसूबों में नाकाम रहा.

यह भी पढ़ेंः AC ट्रेन से उतर प्‍लेटफार्म पर बैठे, पसीना देखकर GRP ने पूछा, बोले- अंदर गर्मी थी, हाथों पर दिखी ऐसी चीज, खुला राज

पत्नी ने आरोप लगाया कि 24 अप्रैल को पति शहर से कपड़े खरीदारी करने की कहकर उसे अपने साथ बाइक से इटावा लेकर आया. यहां एक माल में कपड़े देखने के बाद शाम होने पर ग्वालियर बाईपास पर ले गया. जहां पति बाईपास पर गलत दिशा में बाइक चलाने लगा. उसे रोका तो सुना नहीं, इसी दौरान एक ट्रक को सामने आता देख पति उसे बैठा छोड़कर बाइक से कूद गया. जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ी, लेकिन गनीमत रही कि ट्रक से टकराने से बाल बाल बच गई. इसके बाद पति हरिओम यादव ने घायल अवस्था में तड़पता देख गला घोंटने का प्रयास किया.

राहगीरों के आ जाने से वह मुझे छोड़कर वहां से भाग गया. राहगीरों की मदद से अपने परिवार को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद परिवार के लोग अस्पताल उपचार के लिए लेकर आए. इटावा मुख्यालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के इमरजेसी डॉ.श्याम मोहन ने बताया कि पीड़िता क्षमा के आंख, चेहरे और शरीर पर कई गम्भीर चोटे आयी है. उसे उपचार के लिए भर्ती किया गया है.

सिपाही की बीबी ने रोते-बिलखते हुए बताया कि 22 अप्रैल को पति कानपुर से इटावा आया था, और 24 अप्रैल को मुझे बहाने से हत्या करने के लिए ले गया था, लेकिन मेरी किस्मत थी कि मैं बच गई मैं अब इस आदमी को सजा दिलाकर रहूंगी.

इटावा के पुलिस उपाधीक्षक रामगोपाल शर्मा ने बताया कि शनिवार को घायल महिला क्षमा का मेडिकल कराकर उसकी तहरीर के आधार पर कानपुर में तेनात सिपाही पति हरिओम, सास निर्मला, ससुर दीवान सिंह, देवर विनय निवासी सहजपुर भरथना और एक अन्य महिला प्रियंका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस कार्रवाई में जुटी.
Location :Etawah,Uttar PradeshFirst Published :April 27, 2025, 08:35 ISThomeuttar-pradeshथाने पहुंची सिपाही की पत्नी, कहा-वो मुझे शॉपिंग कराने…पति के पीछे पड़ी पुलिस

Source link