बनना चाहते हैं Multinational Company में HR, जानें जरूरी तैयारी और टिप्स

admin

IIM बोधगया में नामांकन के लिए करना होगा यह काम, जानें पिछले साल क्या थी कटऑफ

Last Updated:April 26, 2025, 21:53 ISTHR Preparations tips : अगर आप भी किसी मल्टीनेशनल कंपनी में एचआर की पोस्ट पाना चाहते हैं, तो इसके लिए सही दिशा में तैयारी करना जरूरी है. लोकल 18 ने अलीगढ़ विश्वविद्यालय के एक्सपर्ट से बात की.X

आपका भी मल्टीनेशनल कंपनी में एचआर बनने का है सपना? तो जानिए जरूरी तैयारीहाइलाइट्सएचआर बनने के लिए एमबीए या एमएचआरएम करें.अच्छी एचआर जॉब के लिए सब्जेक्ट नॉलेज, कम्युनिकेशन स्किल और पर्सनालिटी जरूरी.सरकारी कॉलेज की फीस 30 हजार, प्राइवेट कॉलेज की 3-4 लाख रुपये.HR Preparations tips/अलीगढ़. ये दौर प्रोफेशनल स्किल्स और स्मार्ट वर्क का है. एचआर (ह्यूमन रिसोर्स) जैसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्र में करियर बनाना कई युवाओं का सपना होता है. अगर आप भी किसी मल्टीनेशनल कंपनी में एचआर की पोस्ट पाना चाहते हैं, तो इसके लिए सही दिशा में तैयारी करना बेहद जरूरी है. एचआर प्रोफेशनल न केवल कंपनी की नीतियों को लागू करते हैं, बल्कि टैलेंट को पहचानने और उसे विकसित करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं. एक सफल एचआर बनने के लिए आपको कौन-कौन सी जरूरी बातें जाननी चाहिए और कैसे खुद को इस रोल के लिए तैयार कर सकते हैं, इस बारे में लोकल 18 ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं नियुक्ति अधिकारी साद हमीद से बातचीत की.

इनमें लें एडमिशन

AMU के Training and Recruitment Officer साद हमीद ने बताया कि किसी भी आर्गेनाइजेशन या किसी भी ऑफिस में चार-पांच तरह के डिपार्टमेंट होते हैं. जैसे मार्केटिंग हो गया, फाइनेंस हो गया, वैसे ही एक डिपार्टमेंट एचआर का भी होता है. एचआर डिपार्टमेंट किसी भी कंपनी का बहुत इंपॉर्टेंट पार्ट होता है. ऐसे में अगर हमें एचआर बनना है या एचआर डिपार्टमेंट में जॉब करनी है तो उसके लिए सबसे पहले क्वालिफिकेशन की बात आती है. इसके लिए कुछ कोर्सेज हैं जैसे एमबीए, जिसमें एमबीए एचआर का एक कोर्स होता है. एमए एचआरएम होता है, जिसे मास्टर ऑफ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कहते हैं. इसकी एलिजिबिलिटी ग्रेजुएशन होती है.

फ्यूचर ब्राइट

साद हमीद के अनुसार, जो बच्चे एचआर बनना चाहते हैं वो पहले अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट कर सकते हैं. एक कंपटीशन होता है एमबीए और एमएचआरएम का, जिसे बहुत सारे प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी कराती हैं. इसे करने से एचआर बनने का फ्यूचर ब्राइट हो जाता है. एक अच्छा एचआर बनने के लिए हमको बेसिक नॉलेज का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. सबसे खास बात कि आजकल के बिजनेस में क्या चल रहा है, ये एक एचआर बनने के लिए जानना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप अखबार पढ़ें और मैगजीन पढ़ें.

तीन चीज सबसे जरूरी

एचआर बनने के लिए इन कोर्स की फीस की बात की जाए तो सरकारी कॉलेज की फीस करीब 30 हजार रुपये के आसपास आएगी, जबकि प्राइवेट कॉलेज इसको 3 से 4 लाख रुपये में कराते हैं. जॉब लगने के बाद सैलरी 3 से 4 लाख से लेकर 15 से 20 लाख रुपये तक के पैकेज मिलते हैं. एक अच्छी एचआर जॉब पाने के लिए तीन चीज बहुत जरूरी है. पहले आपका सब्जेक्ट नॉलेज अच्छा होना चाहिए. दूसरा आपका कम्युनिकेशन स्किल और तीसरा आपकी पर्सनालिटी. अगर आप इन तीन चीजों का ख्याल रखते हैं तो आपको कोई भी अच्छी कंपनी जब के लिए ऑफर कर देगी.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :April 26, 2025, 21:53 ISThomecareerबनना चाहते हैं Multinational Company में HR, जानें जरूरी तैयारी और टिप्स

Source link