India tour of England 2025 Sachin Tendulkar record danger England Virat Kohli IND vs ENG Test Series Most Runs | इंग्लैंड में ध्वस्त होगा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, पीछे पड़ा विध्वंसक बल्लेबाज, पलट देगा इतिहास!

admin

India tour of England 2025 Sachin Tendulkar record danger England Virat Kohli IND vs ENG Test Series Most Runs | इंग्लैंड में ध्वस्त होगा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, पीछे पड़ा विध्वंसक बल्लेबाज, पलट देगा इतिहास!



India Tour of England 2025: आईपीएल 2025 के बीच भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की काफी चर्चा हो रही है. रोहित शर्मा का कप्तान के तौर पर वहां जाना अभी तक तय नहीं है. अगर वह जाते हैं तो टीम को नए कप्तान की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा करुण नायर के शानदार फॉर्म को देखते हुए उनके चयन को लेकर भी बात की जा रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फेल होने वाले विराट कोहली का इंग्लैंड जाना लगभग तय है. टीम का ऐलान मई के दूसरे हफ्ते में हो सकता है.
सीरीज का शेड्यूल
20 जून को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जाएगा. इसके बाद 2 जुलाई को बर्मिंघम में दूसरा मुकाबला शुरू होगा. तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 10 जुलाई, चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई और पांचवां टेस्ट लंदन के ओवल में 31 जुलाई से होगा. 
रनों का अंबार लगाएंगे विराट!
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ हमेशा जमकर रन बनाए हैं. वह अंग्रेज गेंदबाजों के लिए काल साबित हुए हैं. उन्होंने मौका मिलने पर इंग्लिश बॉलर्स की बखिया उधेड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. वह एक बार फिर से अंग्रेजों के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार हैं. कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा अच्छा नहीं रहा था. पर्थ में शतक लगाने वाले के बाद वह अगले चार टेस्ट मैचों में फेल हो गए थे. विराट उस निराशा को पीछे छोड़कर रनों का अंबार लगाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: चेन्नई की हार के 3 बड़े विलेन…लगा रहे 16 करोड़ का चूना, IPL 2025 में डूबा दी CSK की नैया
इंग्लैंड के खिलाफ विराट के आंकड़े
विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 28 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 50 पारियों में उन्होंने 1991 रन बनाए हैं. विराट का औसत 42.36 का रहा है. वह अंग्रेजों के खिलाफ 5 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका हाइएस्ट स्कोर 235 रन है.
ये भी पढ़ें: CSK का ‘संकटमोचक’ बनेगा यह खूंखार बल्लेबाज, छक्कों की करता है बारिश, थर-थर कांपेंगे गेंदबाज!
खतरे में सचिन का रिकॉर्ड
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 32 टेस्ट में 51.73 की औसत से 2535 रन बनाए हैं. तेंदुलकर ने 7 शतक और 13 अर्धशतक ठोके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का यह रिकॉर्ड अब खतरे में हैं. तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के लिए विराट कोहली कमर कस चुके हैं. उन्हें अपने आदर्श से आगे निकलने के लिए 5 टेस्ट की सीरीज में 545 रन बनाने होंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर- 32 टेस्ट- 2535 रनसुनील गावस्कर- 38 टेस्ट- 2483 रनविराट कोहली- 28 टेस्ट- 1991 रनराहुल द्रविड़- 21 टेस्ट- 1950 रन.



Source link