shubman gill breaks silence on dating rumours with sara tendulkar sara ali khan avneer kaur | सारा तेंदुलकर, सारा अली खान, अवनीत या कोई और… किसके साथ रिलेशनशिप में गिल? खुद खोला राज, बोले – 3 साल से…

admin

shubman gill breaks silence on dating rumours with sara tendulkar sara ali khan avneer kaur | सारा तेंदुलकर, सारा अली खान, अवनीत या कोई और... किसके साथ रिलेशनशिप में गिल? खुद खोला राज, बोले - 3 साल से...



Shubman Gill Relationship: भारत के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल न केवल मैदान पर अपने प्रदर्शन के लिए, बल्कि अपनी डेटिंग लाइफ के लिए भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे गिल का सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर, बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और कई अन्य हस्तियों के साथ जुड़ चुका है. इस बीच 25 साल के गिल ने डेटिंग की अफवाहों को लेकर चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने वो सच्चाई सबके सामने रख दी, जिसे जानने के लिए उनके फैंस लंबे समय से बेताब थे.
सारा तेंदुलकर, सारा अली खान या कोई और…?
लंबे समय से शुभमन गिल का नाम महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जा रहा है. इतना ही नहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान संग भी गिल की डेटिंग की अफवाहें उड़ीं. हाल ही में टेलीविजन एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ भी गिल की डेटिंग की खबरें उड़ीं. इन सबकी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगाते हुए गिल ने साफ कर दिया कि वह तीन साल से ज्यादा समय से सिंगल हैं और अपने प्रोफेशनल करियर पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में यह बयान दिया.
गिल ने खुद खोला राज
गिल ने आखिरकार डेटिंग को लेकर उड़ रहीं सभी अफवाहों पर खुलकर बात की और यह खुलासा करके सब कुछ साफ कर दिया कि वह पिछले तीन साल से सिंगल हैं. एक इंटरव्यू में गिल ने डेटिंग की अफवाहों को पूरी तरह से ‘बेवकूफी भरा’ बताया. उन्होंने कहा, ‘मैं तीन साल से सिंगल हूं और बहुत सारी अटकलें और अफवाहें मुझे अलग-अलग लोगों से जोड़ती हैं. कभी-कभी, यह इतना बेवकूफी भरा होता है कि मैं अपने जीवन में उस व्यक्ति को देख या मिल भी नहीं पाया हूं, जिससे मेरा नाम जोड़ा जा रहा है.’
Shubman Gill has finally said it about his dating rumours with sara tendulkar. https://t.co/GrThDLxCoR”>pic.twitter.com/GrThDLxCoR— mufaddla parody (@mufaddl_parody) https://twitter.com/mufaddl_parody/status/1916060836587569369?ref_src=tw…”>April 26, 2025
‘करियर को लेकर फोकस्ड हूं’
इस स्टार बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि मैं अपने प्रोफेशनल करियर में जो करना चाहता हूं, उस पर बहुत ज्यादा फोकस करता हूं. मेरे जीवन में किसी के साथ रहने के लिए कोई जगह नहीं है. हम साल में लगभग 300 दिन यात्रा करते हैं, इसलिए किसी के साथ रहने या किसी रिश्ते के लिए जरूरी समय बिताने के लिए शायद ही कोई समय मिल पाता है.’




Source link