prabhsimran singh becomes first uncapped batter of punjab kings to complete 1000 runs in ipl | IPL 2025: प्रभसिमरन ने रचा इतिहास, पंजाब किंग्स के लिए यह करिश्मा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

admin

prabhsimran singh becomes first uncapped batter of punjab kings to complete 1000 runs in ipl | IPL 2025: प्रभसिमरन ने रचा इतिहास, पंजाब किंग्स के लिए यह करिश्मा करने वाले पहले बल्लेबाज बने



Prabhsimran Singh Creates History: आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. ईडन गार्डन्स में हुए इस मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और बोर्ड पर 201/4 रन का स्कोर लगाया. दूसरी पारी की शुरुआत में ही बारिश ने दस्तक दे दी, जिसके बाद खेल शुरू नहीं हो सका. पंजाब के युवा ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन ने अपनी तूफानी फिफ्टी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि नाम कर ली.
प्रभसिमरन ने रचा इतिहास
प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब किंग्स के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. वे इंडियन प्रीमियर लीग में 1000 रन का आंकड़ा पार करने वाले फ्रेंचाइजी के पहले अनकैप्ड बल्लेबाज बन गए हैं. इस युवा सलामी बल्लेबाज ने ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 गेंदों पर 83 रनों की धमाकेदार पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2025
प्रभसिमरन के नाम अब 43 मैचों में 1048 रन हैं, जिसमें पंजाब किंग्स के लिए एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने पंजाब के पूर्व बल्लेबाज मनन वोहरा को रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 45 मैचों में 957 रन बनाकर अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड बनाया था. मौजूदा पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों में शशांक सिंह 23 मैचों में 512 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं, जबकि पूर्व क्रिकेटर पॉल वल्थाटी (21 मैचों में 499 रन) और शाहरुख खान (33 मैचों में 426 रन) इस लिस्ट में अन्य नाम हैं.
प्रभिसमरन-प्रियांश की तूफानी बैटिंग
प्रभसिमरन की 6 छक्कों और 6 चौकों से सजी पारी ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट पर 201 रन बनाने में अहम भूमिका निभाई. पटियाला में जन्मे इस बल्लेबाज ने प्रियांश आर्य के साथ शानदार 120 रन की ओपनिंग साझेदारी की. प्रियांश ने 35 गेंदों में 69 रन बनाकर पंजाब को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की नींव रखी, लेकिन बाकी के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके. 



Source link