India vs Sri Lanka, Women’s ODI Tri Series Match-1: क्रिकेट प्रेमी इस समय आईपीएल के रोमांच का आनंद ले रहे हैं. इस बीच भारत की एक टीम श्रीलंका से 27 अप्रैल को भिड़ने वाली है. दरअसल, भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच वनडे ट्राई सीरीज की शुरुआत हो रही है. श्रीलंका की मेजबानी में होने वाली इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच होगा. आइए जान लेते हैं कि भारत में यह मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा और फैंस कैसे इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
श्रीलंका से भारत की टक्कर
भारत अपने पहले मैच में श्रीलंका से भिड़ेगा, जबकि फाइनल 11 मई को होगा. प्रत्येक टीम दूसरे के खिलाफ दो मैच खेलेगी और टॉप-2 टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. भारत लगातार छह मैच जीतकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहा है. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम में उप-कप्तान स्मृति मंधाना समेत जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल और ऋचा घोष शामिल हैं. युवा तेज गेंदबाज काशवी गौतम को घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार टीम में शामिल किया गया है.
भारत का लक्ष्य श्रीलंका में अपने अपराजित सीरीज रिकॉर्ड को आगे बढ़ाना होगा. हालांकि उन्हें दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका से कड़ी टक्कर मिलेगी. महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम की अगुआई लॉरा वोल्वार्ड्ट करेंगी और इसमें क्लो ट्रायोन, तज़मिन ब्रिट्स, अयाबोंगा खाका, सुने लुस और नॉनकुलुलेको म्लाबा जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, मौजूदा एशिया कप चैंपियन श्रीलंका इस टूर्नामेंट का उपयोग इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में करेगा.
तीनों टीमों का स्क्वॉड
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसब्निस, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय.
दक्षिण अफ्रीका टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, लारा गुडॉल, सिनालो जाफ्ता, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुन लुस, कराबो मेसो, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, नोंदुमिसो शंगासे, मियां स्मिट, क्लो ट्रायॉन.
श्रीलंका टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी, हासिनी परेरा, पिउमी वाथसाला, मनुदी नानायक्कारा, डेवमी विहंगा, इनोका राणावीरा, इनोशी फर्नांडो, हंसिमा करुणारत्ने, रश्मिका सेववंडी, मल्की मदारा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया.
सभी मैचों की क्या है टाइमिंग?
ट्राई सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे. भारत और श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला भी इतने बजे ही शुरू होगा.
भारत में कहां देख सकते हैं मैच?
सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड के मोबाइल ऐप, वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा टाटा प्ले फैनकोड स्पोर्ट्स, जियोटीवी, एयरटेल एक्सस्ट्रीम, अमेजन प्राइम वीडियो चैनल और अन्य सहित टीवी प्लेटफॉर्म पर भी मैच उपलब्ध होंगे.
सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: श्रीलंका vs भारत, रविवार, 27 अप्रैलदूसरा वनडे: भारत vs दक्षिण अफ्रीका, मंगलवार, 29 अप्रैलतीसरा वनडे: श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका, शुक्रवार, 02 मईचौथा वनडे: श्रीलंका vs भारत, रविवार, 04 मईपांचवां वनडे: दक्षिण अफ्रीका vs भारत, बुधवार, 07 मईछठा वनडे: श्रीलंका vs दक्षिण अफ्रीका, शुक्रवार, 09 मई