Last Updated:April 26, 2025, 14:16 ISTबरेली में एक शादी समारोह में आठ वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शादी में ही आए एक युवक ने मासूम को टेंट के पीछे ले जाकर उसका रेप किया. टेंट के पीछे खून से लथपथ मिली मासूम बच्ची (इमेज- फाइल फोटो)शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है. हर दिन कई घरों में शनाईयां बज रही है. बरेली में भी एक घर में शादी का माहौल था. सब शादी को एन्जॉय कर रहे थे. लेकिन ये समारोह आठ साल की एक बच्ची के लिए बुरा सपना बन गया. शादी में मासूम अपना फेवरिट चाउमीन खाने के लिए स्टॉल पर गई थी. लेकिन वहां एक दरिंदे की नजर उसपर पड़ गई. आरोपी ने बच्ची को मिठाई के नाम पर बहलाया और टेंट के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
टेंट के पीछे किसी काम से गए एक शख्स ने खून से लथपथ बच्ची को देखा. इसके बाद वहां हंगामा मच गया. तुरंत बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. मेडिकल रिपोर्ट्स में रेप की पुष्टि कर दी गई है. जब बच्ची मिली तब उसके प्राइवेट पार्ट्स से खून आ रहा था. बच्ची की हालत देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आई. अब आरोपी की तलाश की जा रही है. शादी की कई तस्वीरें और वीडियो दिखाकर आरोपी की पहचान करवाई जा रही है लेकिन अभी तक बच्ची ने किसी को नहीं पहचाना है.
ननिहाल में थी शादीबच्ची के पिता बदायूं के रहने वाले हैं. अपने ससुराल बिशातगंज में अपनी साली की शादी में शख्स परिवार के साथ गया था. उसके साथ पत्नी और उसकी बेटी थी. बारात के आने के बाद सभी रस्मों में लग गए. इस बीच बच्ची चाउमीन खाने के लिए स्टॉल पर गई लेकिन वहां से एक युवक उसे बहलाकर टेंट के पीछे ले गया. बच्ची ने बताया कि युवक ने उसे छूना शुरू किया. जब वो चिल्लाई तो उसका मुंह बंद कर दिया.
किसी ने नहीं सुनी चीखबच्ची के साथ दुष्कर्म कर युवक वहां से फरार हो गया. बच्ची काफी चीखी लेकिन बारात के शोर में उसकी आवाज किसी ने नहीं सुनी. इसके बाद बच्ची को वहीं छोड़कर आरोपी फरार हो गया. खून से लथपथ बच्ची ने सारी घटना घरवालों को बताई. इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई जिसके बाद पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ वहां पहुंची. बच्ची के मुताबिक़, आरोपी के गले में गमछा था. शादी की वीडियोग्राफी नहीं होने की वजह से सिर्फ लोगों के मोबाइल में मौजूद तस्वीरों के आधार पर बच्ची से पहचान करवाई जा रही है.
First Published :April 26, 2025, 14:16 ISThomeuttar-pradeshशादी में चाउमीन खाने गई बच्ची, आया गमछी वाला भैया, टेंट के पीछे बन गया शौतान