UP Live News Today: राप्ती नदी में डूबे 3 युवक, दो की तलाश जारी, हरदोई में ससुर-दामाद की मौत, पढ़ें ताजा समाचार…

admin

Himachal School: स्कूल के आंगन में पड़ी थी शराब और बियर की बोतलें,वीडियो वायरल

UP Live News Today: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के जोगिया थाना इलाके में खेतवल तिवारी गांव टोला कान्हा कुसुम गांव के पास बूढ़ी राप्ती में कल तीन युवक नहाने गए और नहाने के दौरान तीनों युवक नदी में डूब गए. आशंका जताई जा रही है कि तीनों की मौत हो गई. इसमें से एक युवक का शव स्थानीय गोताखोरों ने निकाल लिया गया है, जबकि दो अभी भी लापता है. कुसुम गांव के रहने वाले जमाल (14) गांव में ही किराए के मकान पर रह रहे थे. बिहार के बेतिया जिला के निवासी सद्दाम(30) और साहेब उम्र (23) बूढ़ी राप्ती नदी में नहाने के लिए नियमित रूप से पांच रिश्तेदार युवक जा रहे थे. शुक्रवार को यह सभी नहाने के लिए नदी में उतरे. इसी बीच नहाने के दौरान सद्दाम गहरे पानी में चला गया उसे डूबता देख साहेब और कान्हा, जमाल बचाने के लिए उतरे और यह सभी गहरे पानी में चले गए. किनारे पर नहा रहे इन तीनों के साथी नूर मोहम्मद और आफताब बाहर निकाल कर मदद के लिए आवाज लगाने लगे. वहां पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने तीनों की तलाश शुरू की थी.

Agra News: वृंदावन में हादसा, एक मजदूर की मौत

वृंदावन में उस समय परिक्रमा मार्ग में दर्दनाक हादसा हो गया. जब सीवर लाइन डालने के दौरान मिट्टी की ढाह खिसकने से ठेकेदार सहित एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के साथ ही मलबे के नीचे दबे दोनों मजदूरों को तत्काल सो सैया अस्पताल ले जाया गया. जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना से मजदूरों के परिवार में कोहराम मच गया. रात्रि में हुए इस दर्दनाक हादसे की किसी को कानों कान खबर नहीं हो पाई. दोनों मजदूरों को उपचार के लिए आगरा ले जाया गया.

Firozabad News: अंतर्राज्यीय लुटेरे का एनकाउंटर

यूपी के फ़िरोज़ाबाद मे योगी की पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया. पुलिस ने साहिबे आलम उर्फ लाला को थाना रसूलपुर क्षेत्र से एनकाउंटर के दौरान धर दबोचा. पुलिस की गोली लगने अंतरराज्यीय लुटेरा साहिबे आलम घायल हुआ. पुलिस की माने तो साहिवे आलम को राज्यस्थान और फ़िरोज़ाबाद पुलिस काफ़ी समय से तलाश कर रही थी.

Gorakhpur News: तेज रफ्तार कार ने 7 को रौंदा

गोरखपुर महानगर के नार्थ में बालापार-टिकरिया रोड पर रघुनाथपुर भगवानपुर गांव के पास रात करीब साढ़े दस बजे तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे सो रहे एक ही परिवार के सात लोगों को रौंद दिया. घायलों को मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां मां-बेटी की मौत हो गई. चार साल के बच्चे सहित पांच लोगों का इलाज चल रहा है. कार सवार एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया. पुलिस ने कार कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीण उलझ गए. उन्हें समझाकर क्रेन से कार को चौकी पर ले जाया गया.

Mahoba News: नाबालिग का शव मिलने से मचा हड़कंप

महोबा में शहर कोतवाली इलाके के मझलवारा गांव के पास मजदूरी कर घर वापस लौट रहे किशोर का गांव के पहले ही पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकता 16 साल के किशोर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारकर मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल, इस घटना में पुलिस आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

Hardoi News: ससुर-दामाद की सड़क हादसे में मौत

हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसे में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना वाजिद नगर के आगे महेलिया गांव के पास की है, जहां बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय रामदास निवासी गांव बखरिया के रूप में हुई है. वह अपने दामाद सुभाष के साथ राभा गांव में भांजी के तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे. दोनों बाइक से सवार होकर जा रहे थे कि अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

Source link