भारत का एक तेज गेंदबाज ऐसा है जिसका IPL रिकॉर्ड अभी तक बहुत शानदार रहा है. IPL 2025 में यह तेज गेंदबाज अपने टैलेंट का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विकेट पर विकेट उड़ा रहा है. लोग इस तेज गेंदबाज को फुंका हुआ कारतूस मान रहे थे. हालांकि अब इस धाकड़ क्रिकेटर ने BCCI के सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने टीम इंडिया से उसका पत्ता काटा था. भारत का ये क्रिकेटर टी20 फॉर्मेट का माहिर और खतरनाक खिलाड़ी माना जाता है. यह तेज गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि हर्षल पटेल हैं.
IPL में उड़ा रहा विकेट पर विकेट
हर्षल पटेल IPL 2025 में इन दिनों बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. IPL 2025 के 8 मैचों में हर्षल पटेल अभी तक 13 विकेट चटका चुके हैं. हर्षल पटेल इस दौरान दो बार पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में हर्षल पटेल ने भयंकर तबाही मचाई है. हर्षल पटेल ने इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बैटिंग लाइनअप की धज्जियां उड़ाकर रख दी.
बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी
हर्षल पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 4 विकेट लेकर तूफान मचाया है. अपनी कातिलाना गेंदबाजी से इस तेज गेंदबाज ने मैच को पलटकर रख दिया. हर्षल पटेल को इस धांसू प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया है. हर्षल पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी की और 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए. हर्षल पटेल ने इस दौरान सैम करन (9), डेवाल्ड ब्रेविस (42), महेंद्र सिंह धोनी (6) और नूर अहमद (2) को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
अकेले दम पर दिलाई जीत
हर्षल पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है. हर्षल पटेल के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से हराकर मैच जीत लिया. तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 2023 में खेला था. इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद हर्षल पटेल को सेलेक्टर्स ने मौका ही नहीं दिया है.
दूध में से मक्खी की तरह किया गया टीम से बाहर
हर्षल पटेल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया में मौका पाया था, लेकिन वह अभी तक सिर्फ 25 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेल पाए हैं. हर्षल पटेल ने भारत के लिए 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 29 विकेट हासिल किए हैं. हर्षल पटेल के अगर IPL रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो वह बहुत शानदार है. हर्षल पटेल ने 114 IPL मैचों में 148 विकेट हासिल किए हैं. IPL में हर्षल पटेल का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट हासिल करना रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने जेद्दा में आईपीएल 2025 की नीलामी में भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन पंजाब किंग्स ने अपने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया. हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली बढ़ाकर 8 करोड़ रुपये कर दी और PBKS ने उन्हें वापस खरीदने से इनकार कर दिया.