UP Board Result: 11 साल से पॉस्को एक्ट में सजा काट रहा कैदी हुआ 10वीं पास, फर्स्ट डिवीजन आने पर कैदियों ने दी बधाई

admin

पॉस्को एक्ट का कैदी 10वीं में फर्स्ट डिवीजन से पास, 11 साल से काट रहा है सजा

Last Updated:April 26, 2025, 06:00 ISTUP Board 10th Result: बहराइच जेल में पॉक्सो एक्ट के तहत सजा काट रहे कैदी ननके ने यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की है. जेल में खुशी की लहर दौड़ी और मिठाईयां बांटी गई.X

बहराइच जिला कारागार जेल अधीक्षक!हाइलाइट्सपॉस्को एक्ट में सजा काट रहे कैदी ने 10वीं फर्स्ट डिवीजन से पास की.बहराइच जेल में ननके के पास होने पर मिठाई बांटी गई.जेल में कैदियों के लिए पुस्तकालय और शिक्षक की व्यवस्था है.बहराइच: यूपी के बहराइच जेल में बंद एक कैदी ने यूपी बोर्ड में 10वीं की परीक्षा पास कर ली है. पॉक्सो एक्ट में 2014 से सजा काट रहे ननके जो देहात कोतवाली क्षेत्र के भटपुरवा गांव के रहने वाले हैं. वह पिछले 10 सालों से 302 और पॉस्को एक्ट में सजा काट रहे हैं. ननके के फर्स्ट डिवीजन पास होने के बाद जेल के अंदर खुशी की लहर गूंज उठी. लोगों ने मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई. जेल के कैदियों समेत पढ़ाने वाले टीचर ने ननके को ढेरों बधाईयां दी.

कैदी ने पास की फर्स्ट डिवीजन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का रिजल्ट शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे घोषित किया गया. प्रदेश भर में छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देख कर खुशी मना रहे हैं. इसी बीच बहराइच जिला कारागार जेल में बंद कैदियों ने भी इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कठिन हालात में भी शिक्षा मन में ललक हो तो कामयाबी हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है. जेल में बंद एक कैदी ने 10वीं की परीक्षा सफलता पूर्वक उत्तीर्ण की है. वह पिछले कई सालों से लगातार पढ़ाई भी जेल में रहकर कर रहा था.

जेल में होती थी पढ़ाई-लिखाई

बहराइच जेल अधीक्षक राकेश यादव ने बताया कि कैदियों की पढ़ाई और लिखाई के लिए कारागार में ही एक पुस्तकालय बनाया गया है, जिसमें जरूरत के हिसाब से पुस्तकें रखी गई हैं. जिस भी कैदी को आवश्यकता होती है. वह यहां से लेकर पढ़ सकता है. इसके साथ ही डेली क्लास लेने के लिए एक शिक्षक अध्यापक भी नियुक्त किए गए हैं, जो प्रतिदिन क्लास करके इच्छुक बंद कैदियों को बढ़ाने का काम करते हैं. इस पढ़ाई का नतीजा ही आज आपके सामने है. इसके साथ ही जेल अधीक्षक ने कहा है ननके से अन्य कैदी भी प्रेरणा लेंगे और भविष्य में वह भी आगे शिक्षा की रोशनी जलाने का काम करेंगे.
Location :Bahraich,Uttar PradeshFirst Published :April 26, 2025, 06:00 ISThomecareerपॉस्को एक्ट का कैदी 10वीं में फर्स्ट डिवीजन से पास, 11 साल से काट रहा है सजा

Source link