Last Updated:April 26, 2025, 04:31 ISTAaj Ki Vrishabh Rashi : आज वृषभ राशि वाले जातकों के लिए रेवती नक्षत्र और वैधृति योग का संयोग बन रहा है. आज कोई भी नया काम करने का शुभ योग है. खूब मोटा मुनाफा होगा. दिल की बात कह सकते हैं.X
वृषभ राशिफलहाइलाइट्सवृषभ राशि वालों को बिजनेस में फायदा होगा.नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं. बॉस का साथ मिलेगालव लाइफ में खुशहाली और रिश्ते मजबूत होंगे.Taurus horoscope 26 April 2025/वाराणसी. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 26 अप्रैल को वैशाख कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन रेवती नक्षत्र और वैधृति योग का संयोग बन रहा है. चंद्रमा मीन राशि में संचरण कर रहे हैं. ऐसे में वृषभ राशि वाले आज न सिर्फ आत्मविश्वास से भरे होंगे बल्कि उन्हें खूब फायदा भी मिलेगा. आइए काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए शनिवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि आज वृषभ राशि के जातकों को बिजनेस के क्षेत्र में फायदा होगा. कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं. जमीन से जुड़े किसी काम को करते हैं तो खूब मोटा मुनाफा होगा. आज भूमि छोड़कर सोना और चांदी में निवेश करें इससे भविष्य में फायदा होगा.
लव लाइफआज वृषभ राशि वालों की लव लाइफ में खुशहाली आएगी. अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं. इससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे. आप जिसे पसंद करते हैं उससे आप अपने दिल की बात खुलकर कर सकते हैं.
नौकरी वृषभ राशि वाले जो लंबे समय से नौकरी कर रहे हैं, आज उनके प्रमोशन के योग हैं. आज आप ऑफिस में पूरी ऊर्जा के साथ दिनभर काम करेंगे. आज आपको बॉस का सहयोग मिलेगा.
करें ये उपायआज आपका शुभ रंग हल्का हरा और शुभ अंक 8 है. आज शनिवार का दिन है आज के दिन वृषभ राशि वाले अगर किसी दिव्यांग को दान करते हैं और गरीब को खाना खिलाते हैं तो इससे फायदा होगा. इससे आपके बिगड़े काम भी बनने लगेंगे.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :April 26, 2025, 04:31 ISThomeastroकरें ये काम, खुलेगा किस्मत का ताला, वृषभ राशि वालों के लिए ऐसा रहेगा दिन